Happy Birthday Shayari in hindi | हिन्दी में हैप्पी बर्थड़े शायरी

Updated On:
Happy Birthday Shayari in hindi

Happy birthday shayari in hindi- यह शायरी आपके प्रियजनों के जन्मदिन को और भी खास बनाने का एक सुन्दर तरीका है। जन्मदिन की इन शायरियों के माध्यम से आप अपने दिल की भावनाओं को शायरी की मिठास में पिरोकर प्रस्तुत कर सकते हैं। चाहे वह आपके दोस्त हों, परिवार के सदस्य हों, या कोई खास व्यक्ति, ये शायरियाँ आपके संदेश को और भी गहरा और यादगार बना देती हैं। इन शायरियों में प्यार, खुशी, और शुभकामनाओं की भावनाएं खूबसूरती से व्यक्त होती हैं, जो जन्मदिन 🎂 के जश्न को और भी रंगीन बना देती हैं।

happy birthday shayari in hindi 

 

तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी।
जन्मदिन मुबारक हो 🎂🌺

 

tumhare janmdin par ye dua hai hamari
Download Image Happy birthday shayari in hindi image

🥳🎂🥳

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल 🌺 बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन 🥳 की शुभकामनाएं

🥳🎂🥳

तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस,
यही दुआ है हमारी Happy Birthday 🎂

🥳🎂🥳

खिलते फूलों 🌺 की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए
जन्म दिन 🎂 मुबारक हो

🥳🎂🥳

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल 🌻 खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां 😊 दे आपको
🎂हैप्पी बर्थडे🌺

 

nikalta hua suraj dua de aapko
Download Image Happy birthday shayari in hindi image

🥳🎂🥳

जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार
आज के जैसे आपके जीवन में
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार

🥳🎂🥳

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।

🥳🎂🥳

कुछ ऐसा हो की सब को आप पे गुरुर हो,
आज वक्त का तू गुलाम है,पर कल वक्त भी तेरा गुलाम हो।
Happy Birthday”

🥳🎂🥳

तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हजार,😇
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये🌺 । 

 

tum jio hajaaro saal
Download Image Happy birthday shayari in hindi image

🥳🎂🥳

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
Happy Birthday

🥳🎂🥳

घरती से आसमान तक नाम हो आपका
खुशियों का हर चमन हो आपका 
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में
ईश्वर करे सारा जहा हो आपका। 
जन्मदिन की शुशकामनाए

🥳🎂🥳

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार
और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको।

 

janmdil ka ye lamha mubarak ho aapko
Download Image Happy birthday shayari in hindi image

🥳🎂🥳

आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो

🥳🎂🥳

Top 50+ Sad shayari in hindi | दुखभरी सैड शायरी हिन्दी में

खतरनाक लव स्टोरी शायरी | Khatarnak love story shayari 2 lines

50+ Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी

 birthday 🎂 shayari in hindi 

 

ऊपर वाला आपको बुरी नज़र से बचाये,
आपको सबसे पहले अपने आप पर भरोसा करना सिखाये।
जन्मदिन की शुभकामनाएं

🥳🎂🥳

खुशियां तुम्हारे दर पर आए, गमों को घर से दूर भगाएं
इसी कामना के साथ आओ दोस्त तुम्हारा जन्मदिन मनाएं।😇 

🥳🎂🥳

ज़िन्दगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो ज़िन्दगी दे आपको। 
जन्मदिन की बधाई हो

 

zindagee ka har pal sukh de aapko
Download Image Happy birthday shayari in hindi image

🥳🎂🥳

आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये 

🥳🎂🥳

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,
वो गुलाब 🥀 जो आजतक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही। 
🌺Happy Birthday🌺

🥳🎂🥳

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल ❤ से हमने ये पैगाम भेजा है। 

 

phoolo ne amrit ka jaam bheja hai
Download Image Happy birthday shayari in hindi image

🥳🎂🥳

हो पूरी दिल ❤ की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।
🎂जन्मदिन की शुभकामनाएं।🌺

🥳🎂🥳

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।

🥳🎂🥳

खुशियों भरा हर साल तुम्हारा हो,
ये आज ये कल तुम्हारा हो,
करें जो चाँद सितारे गुफ्तगू,
तो बातों में भी उनकी ज़िक्र तुम्हारा हो। 

🥳🎂🥳

है दुआ तुम जियो हज़ारों साल,
ये साथ मेरा हल मुश्किल में तुम्हारा हो। 

🥳🎂🥳

दुआ मिले बन्दों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार 🥰 मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे। 

🥳🎂🥳

आज का ख़ास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे-प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिन्दगी के साथ जो आई है खुशियां खूब सारी,
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

 

aaj ka khas din mubarak ho aapko
Download Image Happy birthday shayari in hindi image

🥳🎂🥳

भगवान करे आप Enjoyment सेभरपूर और Smile से
अपना आज
का दिन Celebrate करो,
और
बहुत सारी Surprises पाओ,
Happy Birthday to You

🥳🎂🥳

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका। 
जन्मदिन की शुभकामनाएं…

🥳🎂🥳

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।

🥳🎂🥳

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका। 
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें

🥳🎂🥳

तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले,
खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले,
तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

🥳🎂🥳

जन्मदिन की शुभ बेला सालों साल चलती रहे और
दुआ है रब से तुम्हारे घर में खुशियों की रोशनी हमेशा जलती रहे। 

🥳🎂🥳

जब तलक ये ज़मीं आसमां रहे,
ऊपर वाला तेरी ज़िन्दगी सलामत रखे।
Happy Birthday to You

🥳🎂🥳

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी 😊 पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से। 
🌺Happy Birthday🌺

🥳🎂🥳

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया 😇 तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है। 

🥳🎂🥳

ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़ें, वहां पर फूलों की बरसात हो। 
हैप्पी बर्थडे टू यू

🥳🎂🥳

फूल 🌺 खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में,
परियाँ गा रही है मंगल बहारों में,
सुनने में आया है की आज है जन्मदिन 🎂 उसका
जो एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में। 

🥳🎂🥳

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए
जिस दिन तुम्हे धरती पर भेजा हमारे लिए
ना जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इसलिए
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उमर के लिए

🥳🎂🥳

जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार 🥰 मिले सब से, यही दुआ है मेरी रब से।
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं🙆‍♀️

🥳🎂🥳

आने वाला प्रत्येक नया दिन,
आपके जीवन में अनेक सफलताएँ एवं खुशियाँ 😊 लेकर आये,
ईश्वर तुमको ऐश्वर्य, वैभव ,कीर्ति , यश उन्नति,
प्रगति, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करे।
आपको जन्मदिन की बधाई व 🌺 शुभकामनाएं

🥳🎂🥳

बार बार दिन ये आए, बार बार यह दिल ❤ गाये,
तू जिए हजारो साल, यही है मेरी आरजू।
🎂 जन्मदिन की शुभकामनाये।

🥳🎂🥳

Spread the love

Leave a Comment