raksha bandhan shayari – रक्षाबंधन पर शायरी का विशेष महत्व है, क्योंकि यह भाई-बहन के अटूट बंधन और उनके बीच के स्नेह को व्यक्त करने का एक सुंदर माध्यम होता है। इस पर्व पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। भाई भी बहन की रक्षा का वचन देते हैं और उसे जीवनभर खुश रखने का संकल्प लेते हैं।
raksha bandhan shayari in hindi के माध्यम से भाई-बहन अपने दिल की भावनाओं को खूबसूरत अल्फाज़ों में पिरोते हैं। जैसे – “राखी का धागा, प्यार का पैगाम हो, भाई-बहन के रिश्ते का ये अटूट नाम हो। खुशियां और मुहब्बत हो, जीवन में हमेशा, रक्षाबंधन का त्योहार हो, प्यार की मिठास से भरा हर दिन खास हो।” ऐसी शायरी इस पावन पर्व की गरिमा को और भी बढ़ा देती है।
Raksha Bandhan Shayari
तोड़े से भी ना टूटे यह ऐसा मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है।
हैप्पी रक्षाबंधन
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई है
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई है।
Happy rakshabandhan
भैया तुम जियो हजारों साल
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार
खुशियों की हो तुम पर बौछार
यही दुआ करते हैं हम बार-बार।
हैप्पी रक्षाबंधन
चावल की खुशबू और केसर का सिंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
राखी की कीमत तुम क्या जानो
जिनकी बहनें नहीं होती उनसे पूछो यारों ।
हैप्पी रक्षाबंधन
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
हैप्पी रक्षा बंधन
बहने चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हजार
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं हैप्पी रक्षाबंधन
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशियां है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
हैप्पी रक्षाबंधन!
रिश्ता हम भाई-बहन का कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना कभी मानना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसना यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा हैप्पी रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्यौहार है, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है।
Happy raksha bandhan
आज मेरे लिए कुछ खास है तेरे हाथों में मेरा हाथ है
मुझे भाई होने का एहसास है दिन है प्यार रक्षाबंधन का
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है। हैप्पी रक्षाबंधन
🌺खूबसूरत जिंदगी शायरी📜 – Khubsurat zindagi Shayari in hindi 2 Line
Good Morning Suvichar in hindi | गुड मॉर्निंग सुविचार हिंदी में
Motivational suvichar in hindi | सबसे शानदार सुविचार हिन्दी मे
Raksha Bandhan Shayari in hindi
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
Happy rakshabandhan
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले
जीवन तुझे खुशहाल मिले रहे
हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले।
हैप्पी रक्षाबंधन
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy rakshabandhan
कलाई पर रेशम का धागा है
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है
बहन को भाई से रक्षा का वादा है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाउंगा मैं।
हैप्पी रक्षाबंधन
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार ।
सब से अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
Happy Raksha Bandhan
जिंदगी भर की हिफ़ाज़त की कसम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बांधी।
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का यह त्योहार।
हैप्पी रक्षाबंधन
लाल गुलाबी रंग में झूम रहे संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan Shayari
सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
Happy Raksha Bandhan
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी ।
हैप्पी रक्षाबंधन
आज का दिन बहुत खास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।
Happy Raksha Bandhan
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड
पर एक चीज जो इन सब से खास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
Happy Raksha Bandhan
दुआ में रब से मांगती हूं और पूरी करता है
भाई यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता ।
हैप्पी रक्षाबंधन
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
आपके लिये मेरा यह दिल
यही दुआ करता है की,
कामयाबी आपके कदम चूमे,
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों।
बहने होती हैं प्यारी बातें करती है निराली
खुशियां देती है बहुत सारी
जब पास नहीं होती है तो दुनिया लगती है
हमको बहुत भारी हैप्पी रक्षाबंधन
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षाबंधन का ये त्यौहार।
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
राखी का त्योहार आया खुशियों की बाहर लाया
आज यह दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हरदम ।
हैप्पी रक्षाबंधन