🥰जो अकेला होता है उसे हमेशा यही लगता है कि काश मेरे 💖आसपास भी कोई होता जिससे मैं 😉बेपनाह प्यार करता और वो भी दिन-रात मुझ पर अपना प्यार लुटाता और जिंदगी की शाम इसी प्यार के साथ खत्म होती। लेकिन हर किसी की किस्मत में ऐसा# नहीं होता है, अगर🥰 आपके पास कोई है जिसे आप किसी अच्छी शायरी के जरिए आकर्षित करना चाहते हैं तो आज आपको इस आर्टिकल में बहुत अच्छी अच्छी लव शायरी, प्रेमिका के लिए प्रेम शायरी😍पढ़ने को मिलेगी।
इस पोस्ट को तब तक पूरा पढ़ें जब तक आपको अपनी पसंद की शायरी न मिल जाए। लव भरी शायरी फोटो. इस दुनिया में जिंदगी जीने की एक ही वजह है प्यार, 🥺वरना एक दिन इंसान दौलत, शोहरत #और पैसे से ही संतुष्ट हो जाता है।
🤩Pyar bhari shayari😍
🥰सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो 🥰सजा पूरी नहीं होती😘
😝सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो😘
हजारों फूल देखे हैं ☺इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो🥺
🤭तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है
प्यार कितना है तुमसे 🥰पता चलता है🤩
😋पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना☺ देखा नहीं कभी🤨
🥰आज तुझे एक बात बताऊं
दिल की बात तुम्हे सुनाऊं
पास रहूँगा तेरे🤗
तू कहे तो तेरी🥰 धड़कन बन कर
तेरे सीने में ही रह जाऊ🥰
😍Pyar bhari shayari in hindi🥰
☺कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं😙
तूझे इस 🥰कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं
कभी उठ के तेरे 🥰पास से जो मैं चल दूँ😍
😍जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं
🥰खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल 😋में उतर जायेंगे😋
महसूस करने की कोशिश कीजिये
🤗दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे😘
😉तेरे हुस्न को परदे कि 🥰जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद😘
अजब मौसम है, 😉मेरे हर कदम पे फूल रखता है
मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है
मैं जब सो जाऊँ, इन आँखों पे अपने होंठ रख देना
यकीं आ 🥰जायेगा, पलकों तले भी दिल धड़कता है
हक़ीक़त ना सही तुम😉 ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर 🥰मिला करो
- 81+ Romantic Love Shayari 😍 💞 😍😘 English|लव शायरी हिन्दी
- 100+ Best ✌ 2 Line Love Shayari in Hindi (New Collection)
- 81+ Girlfriend ke liye shayari: गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक शायरी
- Maa Shayari in Hindi | Heart Touching माँ के लिए शायरी इन हिंदी
- One Side Love Shayari in Hindi 2 Line | एक तरफा प्यार शायरी
Pyar bhari shayari hindi😉
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह
हर इक रुत में तेरा 😉इंतज़ार करते हैं
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक
कसम तुम्हारी🥰 तुम्हें इतना प्यार करते हैं
तुम मेरी बाहों का हार 🥰बनो
मेरे आँखो की चमक बनो
तुम इस दिल की😉 धड़कन बनो
मेरे साँसों की महक बनो
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं
उनकी 🥰एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं
उनके नाजुक हाथों से 😉सजा पाने को
कितनी 🥰सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं
इससे 🥰ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर 😉भी मेरा दिल नहीं भरता
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ😉 किसी दिन
खुशबु की🥰 तरह गुजरो मेरी दिल की गली से
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ 🥰किसी दिन
Shayari pyar😉 bhari
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो 🥰आप
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप
दूरियों के होने से कोई 😉फर्क नही पड़ता
कल भी 🥰हमारे थे और आज भी हमारे हो आप
आँखों की चमक🥰 पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है दिल बस😉 तुम्हारी आरज़ू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे
इस तरह टूटकर 😉चाहो मुझे पागल करदो
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे
बन कर खुशबू इन😉 हवाओं में बिखर जायेंगे
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को🥰 रोक लेना
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे
हमको चाहते होंगे😉 और भी बहुत लोग
लेकिन 🥰मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है
Best boy attitude shayri in hindi
Romantic pyar bhari 😉shayari in hindi
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम
तुम से ही तो मैं हूँ , 😉मेरी पहचान हो तुम
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम😊
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना🥰 ओर तू नज़र आए
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ
आँखों में जो जम गयी वो😊 बरसात चाहता हूँ
सुना हैं मुझे बहुत 🥰चाहती है वो मगर
मैं उसकी🥰 जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ
ख़ामोश रात में सितारे नई होते
उदास आँखों में रंगीन😊 नज़ारे नई होते
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप 🥰इतने प्यारे ना होते
छुपा लूं तुझको 🥰अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने 😊की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की 🥰इजाज़त मांगे
Love bhari🥰 💞shayari
रख के तेरे लब पर लब
सब शिकाय😊तें मिटा देंगे
मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक🥰 ख्वाब देखाया आपने
हमें ज़िंदगी दी किसी 😊और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने
एक शाम 🥰आती है तुम्हारी याद लेकर
एक शाम जाती है तुम्हारी याद 🥰देकर
पर मुझे तो उस 😊शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हे अपने साथ 💖लेकर
होती नहीं है💖मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल 😊से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती🥰 है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है💖
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी🥰 हो जाती हैं
तुम में, तुम से, 😊तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है💖
💞Pyar bhari shayari in hindi for💞🥰 boyfriend/husband
आखों की 🥰गहराई में तेरी
खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों 😊में लेकर
💞सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं 😊आज सारी
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ
अच्छी सूरत नज़र आते ही मचल जाता है
किसी आफ़त में न डाल🥰 दे दिल-ए-नाशाद मुझे
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा
मेरे इस दिल में😊 ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस 😊जाऊंगा
प्यार का हूँ प्यासा तेरे 🥰आगोश में सिमट जाऊॅंगा
मुझे 💞सहल हो गई मंजिलें वो, हवा के रुख भी बदल गये
तेरा हाथ, हाथ में आ गया, 😊कि चिराग राह में जल गये💞
दिन में कब🥰 भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है
इसीलिए शायद शहर सोया 😊और तेरी खुश्बू आई है
Romantic pyar 💞bhari shayari
आपका चेहरा🥰 हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुमको 😊देखने से चढ़ता है
हमनें हाथ फैला 🥰कर इश्क मांगा था
सनम ने हाथ चूमकर 😊जान निकाल दी
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों 😊में उतर आता है
मैं उस के ख्यालों🥰 से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे💞 नजर आता है
हमने जो की थी मोहब्बत वो आज भी है
तेरे जुल्फों के साये की😊 चाहत आज भी है💞
💞तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल😊 में बसाया है मैंने
💞दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में🥰 छुपाया है मैंने
pyar bhari sher shayari 😊Pyar bhari shayari in urdu
किताबों से दलील दूँ, या खुद🥰 को सामने रख दूँ
वो मुझ से पूछ बैठा है,🥰 मोहब्बत किस को कहते हैं💞
हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से
हम जीना चाहते हैं 🥰उनकी पनाहों में
हम चलना चाहते हैं 😊उनकी राहों में
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में💞
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के😊 खामोश कर दिया
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी 😊लगती है पता 💞नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है
तेरा प्यार मे🥰री जिंदगी में बहार ले कर आया है
तेरे आने से पहले हर दिन😊 पतझड़ हुआ करता था
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे 😊मेरा हाथ थाम लो
Pyaar bhari shayari in hindi 🥰for girlfriend
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये
मुझे तो💞 न कोई जहाँ 😊चाहिये
तू तो सितारों की एक महफ़िल है
बस उस पूरी महफ़िल में 🥰से बस एक तू चाहिए
कुछ इस अदा से आज वो 😊पहलू-नशीं रहे
जब तक 🥰हमारे पास रहे हम नहीं 💞रहे
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में
नजर अंदाज 🥰जितना करो
नज़र💞 उस पे ही पड़ती है
तुम मुझे कभी 🥰दिल से कभी आँखों से पुकारो
ये होठों के तकल्लुफ 😊तो ज़माने के लिए होते हैं💞
mohabbat bhari shayari🥰 urdu mein
तुझे देखने को ये दिल तरसता है
एक तेरे 🥰ही इंतजार में ये तड़पता है
कैसे समझाऊं अपने इस 😊नादान दिल को
जो मेरा होकर 💕भी सिर्फ तेरे लिए धड़कता है
रोज वो ख़्वाब💕 में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग 😊उठती है किस्मत मेरी
काश एक🥰 खवाहिश पूरी 💕हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले 😊मेरी इजाजत के बगैर
सामने बैठे 💕रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही 😊प्यार आएगा
तू मेरी 💕ज़ारुरत है.तू मेरी आदात है
मेरि तो बस येहि 😊चाहत है
पुकार के तेरा 💕नाम बोल दू
तू मेरी मोहब्बत है
Pyar bhari shayari 😍hindi mein
मैं वक़्त बन जाऊं तू 😊बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर 😊ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार💕 कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका🥰 इंतज़ार कर💕 लेंगे
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी🥰 शाम के किस्से
खामोशी से माँगी 💕हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम
Lovely pyar bhari shayari | 😊pyar bhara sms | ek pyar bhari shayari 💕
मोहब्बत की शम्मा जलाकर तो देखो
जरा दिल की दुनिया सजा कर 💕तो देखो
तुम्हें हो न 😊जाए मोहब्बत तो कहना
जरा हमसे नज़रें मिलाकर 🥰तो देखो
चाहत है 💕या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल 🥰लगाया है
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है
एक बात को💕 सब से छुपाना इश्क़ है
यूँ तो नींद नहीं आती 😊हमें रात भर
मगर सोते-सोते जागना 🥰और
जागते-जागते💕 सोना ही इश्क़ है
हर ख़ुशी से 🥰खूबसूरत तेरी शाम करूँ
अपना प्यार मैं सिर्फ 😊तेरे नाम करूँ
मिल जाए 🥰अगर दोबारा ये ज़िंदगी
हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे 💕नाम करूँ
अपनी जिंदगी🥰 के बस यही उसूल हैं
अगर तू कह तो काटें😊 भी कुबूल हैं
हंस कर चल💕दूँ कांच के टुकड़ो पर भी
अगर तू 💕कह ये मेरे बिछाये हुए🥰 फूल हैं
जैसे मेरी निगाह ने देखा न हो कभी
महसूस😊 ये हुआ तुझे हर बार 💕देख कर
बस यू ही मेरे 💕मुस्कराने की! तुम वजह बने 🥰रहना
जिंदगी में न सही! मगर मेरी😊 जिंदगी बने रहना
💕Pyar bhari shayari in 💕hindi for girlfriend💕
तुमको याद रखने में मैं क्या-क्या भूल जाता हूँ
जो दिल में 🥰बात हैं तुमको 😊बताना भूल 💕जाता हूँ
तुम्हारे लब को छूने का इरादा रोज करता हूँ
नजर तुमसे जो 💕मिल जाये ज़माना 🥰भूल जाता हूँ
जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो 😊मजा है वो नीद में कहां
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा दोस्त 🥰आ जाये तो जम के बरस
पहले ना बरस के 😊वो आ ना सके
फिर इतना बरस के वो जा ना सके
चूम लूं मैं लबों 💕से अपने ये आँखें तेरी
बेचैन🥰 कर दूँ मैं सारी रातें तेरी💕
अगर यूँही ये🥰 दिल सताता रहेगा
तो इक दिन मेरा जी 😊ही जाता रहेगा
मैं जाता हूँ दिल को तेरे💕 पास छोड़े
ये मेरी याद😊 तुझको दिलाता रहेगा💕
ऐ सब नया नया प्यार भरी शायरी ऐप सबके साथ शेयर कर सकते हैं तो प्लीज ऐप अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्त, वै, बहन सभी को शेयर करें |