सच्चा प्यार करने वाली शायरी प्रेम की सच्ची भावनाओं को शब्दों में बुनने की कला है। यह शायरी दिल की गहराइयों से निकलकर सच्चे और निस्वार्थ प्रेम का एहसास कराती है। इसमें प्रेम की पवित्रता, समर्पण और अनमोल पलों का वर्णन होता है। यह शायरी दो प्रेमियों के दिलों को छूती है और उनके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाती है। सच्चा प्यार करने वाली शायरी में भावनाओं की मिठास और संवेदनाओं की गहराई होती है, जो प्रेम को और भी खूबसूरत और यादगार बना देती है।
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चेहरे से दिल❤ का हाल समझ ले😊।
🥰😘🥰
तुमसे मिलने के बाद तुम्हे खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी सी ख़ुशी मिलने के बाद रोना 😥नहीं चाहते,
नींद तो बहुत है मेरी इन आँखों में,
लेकिन तुमसे बात किये बिना सोना नहीं चाहते🥰🥰।
🥰😘🥰
🙆♀️मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे अलावा किसी और का न होना,
मर जाउंगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है💏।
🥰😘🥰
आपकी धड़कन 💖 से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा 💑।
🥰😘🥰
ना जाने इतना प्यार कहाँ से आया है तुम्हारे 😊लिए,
की मेरा दिल ❤ भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है।
हो चुकी रात 🌃अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल 💖 के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों 😇 में ही सही उनसे मिल तो आइये।
🥰😘🥰
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।
🥰😘🥰
सच्चे प्यार करने वाली शायरी
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती,
जिससे होती है वही स्पेशल बन जाता है।💑
🥰😘🥰
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल ❤ से हम निकले।
🥰😘🥰
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत 🙆♀️ की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन 🌇और कब रात 🌃 होती है।
🥰😘🥰
कभी मिले फुर्सत तो इतना जरुर बताना,
वो कौन सी महोब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके।
🥰😘🥰
एक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गई।
🥰😘🥰
आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल ❤ के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल 🌻भी निखर जाते हैं।
🥰😘🥰
तुम्हारे चाहने वाले बहुत है इस कायनात में,
मगर इस पागल की तो कायनात ही तुम हो।
🥰😘🥰
जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं!
🥰😘🥰
Bewafa Shayari in Hindi – हिन्दी में बेवफा शायरी 2 line
Love Shayari Punjabi | Romantic Love Shayari Punjabi
One Side Love Shayari – एक तरफा प्यार की शायरी 2 line
Pyar wali shayari
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे, आपको पाने के लिये।
🥰😘🥰
तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।
🥰😘🥰
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो,
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये,
मैं दुआ में अमीन कहूं और तू मेरी हो जाये।
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना।
🥰😘🥰
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है।
🥰😘🥰
दिल तो आपने कब का लूट लिया
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी🙆♀️।
🥰😘🥰
रोज़ उदास होते है हम और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है।
🥰😘🥰
आज तुझे एक बात बताऊं, दिल की बात तुम्हे सुनाऊं
पास रहूँगा तेरे, तू कहे तो तेरी धड़कन बन कर
तेरे सीने में ही रह जाऊ।
🥰😘🥰
Sacha pyar shayari
तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन,
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन💑।
🥰😘🥰
लोग कहते हैं शादी करने वाले बर्बाद होते हैं
फिर मैं जल्द ही अपने आपको बर्बाद करुँगी।
🥰😘🥰
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई,
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई।
🥰😘🥰
इंतजार है बस तुझे पाने की और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की,
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है क्या ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की।
🥰😘🥰
एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी है मैंने,
उसकी बाहों 💑 में सुकून के कुछ पल जो बिताए हैं मैंने।
🥰😘🥰
चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क़ 💖 की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो💕💕।
🥰😘🥰
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।
🥰😘🥰
नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।
🥰😘🥰
दिल में हर लम्हा, तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है।
🥰😘🥰
Pyar karne wali shayari
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती हैं मोहब्बत उन राहो पे,
जहाँ दिया नही दिल जलाए जाते हैं।
🥰😘🥰
मंजिल भी तुम हो तलास भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क ❤ भी तुम हो जूनून भी तुम ही हो,
एहसास भी तुम हो प्यास भी तुम ही हो 🙆♀️💑।
🥰😘🥰
तुझसे इश्क करके मैं इतना मजबूर हो गया हूं,
जितनी कोशिश थी तेरे पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ।
🥰😘🥰
दिल ही दिल 💖 में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत 💕 का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
🥰😘🥰
न चाहते हुए हम भी वो काम कर बैठे,
लगता हैं अपनी जान तेरे नाम कर बैठे,
हर किसी को सिखाते थे प्यार मोहब्बत सब बेकार हैं,
और हम खुद ही मोहब्बत में खुद को नीलाम कर बैठे।
🥰😘🥰
भले कितने ही खफा होते हो तुम हमसे,
मगर पास होते हो तो सब अच्छा लगता है,
बाकी सारी कायनात लगती है झूठी सी,
बस एक आपका प्यार सच्चा लगता है।
🥰😘🥰
कुर्बान है तुझ पर हर खुशी 😊 हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या तमन्ना हमारी,
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा🤞
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी 💏।
🥰😘🥰
very nice