1k+ Best 💔Breakup Shayari in हिन्दी दर्द भरी (नवंबर 2024)

Published On:
Breakup Shayari

Heart touching breakup shayari

 

टूटकर कोई रिश्ता कहां जुड़ पाया है
इस जमाने में मरने के बाद
भला कोई जिंदा हो पाया है। 

 

किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।  

 

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है। 

 

हमने तो तुम्हें तभी भुला दिया जब तुम
किसी और के हो गये,
मगर ये बात ये दिल नही समझता। 

 

बस यही सोच कर तुमसे नज़र मिला ली है कि,
नये ज़ख़्मों के लिए इस दिल में जगह ख़ाली है। 

 

प्यार में जो लोग छोड़ना चाहते हैं
उन्हें जुदाई का गम कहां होता है तड़पता तो वो है 
जो प्यार में जीना चाहता है।  

pyar me jo log chhodna chahte hainDownload Image

पता नहीं प्यार में अक्सर ऐसा क्यों होता है
एक प्यार करके तड़पता है और दूसरा बेफिक्री से
अपनी जिंदगी जी रहा होता है। 

 

जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया। 

 

एहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदे भी,
सब मिट गया पर जो ना मिटा वो है यादे तेरी। 

 

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते,
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया। 

 

रोने से अगर मिलती चाहत इस ज़माने मैं
तो आज एक सहर होता मुझ से वफ़ा निभाने के लिए। 

apna banakar bhula raha hai koiDownload Image

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं। 

 

मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,
वो कह रही थी कि,
तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी। 

 

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है। 

 

दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जायेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम। 

Best Love Status In Hindi | प्यार से भरपूर लव ❤ स्टेटस हिन्दी में

Beinteha Mohabbat Shayari – बेइंतहा मोहब्बत शायरी हिन्दी

True love breakup shayari

 

जब से तुमने गैरों को अपने दिल में जगह दी
तब से तुमने हमें अपनी जिंदगी से दूर कर दिया। 

teri aadat thi muskurakar baat karne kiDownload Image

जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है। 

 

उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे
उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे। 

 

मुझसे बेहतर तो लाख मिल जयेंगे,
मगर जब बात दिल की आयगी तो हार जाओगे। 

 

काश तुम्हें याद आने वालों में
कभी हमारा भी नाम होता
झूठा ही सही लेकिन
प्यार पर ऐतबार तो होता। 

 

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं। 

 

अपने वो होते है है जिन्हे दर्द का
एहसास हो वरना हाल – चाल तो
रस्ते में आने जाने भी पूछ लिए करते है। 

 

शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को। 

 

साँसों से साँसे मिलाकर जाने कितने वादे कर गए,
फिर ऐसी बेवफ़ाई की हम उन्हीं पलों में मर गए।

 

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
ख़ुशी है की हम उम्मीद पर खरे उतरे। 

 

जनाब महज एक बूंद का सैलाब हो जाना है
ये इश्क की कशिश है सनम
जो तुमसे बेहिसाब हो जाना है। 

 

अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई। 

 

मैने तो खुद को समझाता था,
कि तुमसे प्यार करना छोड़ दूंगा,
पर तुमने ऐसा क्या किया की,
अब दिल कहता है कि तुमसे जुड़ा होना चाहिए। 

 

सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे। 

 

एक उम्मीद ही तो है जिसके सहारे हम जीते है,
वरना साथ छोड़े तो कई दिन हो गए। 

 

True love breakup shayari for boyfriend 

 

तेरे वायदे भी बड़े अजीब थे रखे भी दिल के करीब थे,
क्यों ले बैठे भगवान् का दर्जा अगर नहीं हमारे नसीब में थे। 

 

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद
रखता हूँ मैं बातें भूल भी जाऊं पर
लहज़े याद रखता हूँ जरा सा हट के
चलता हूँ ज़माने की रवायत से जो
सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ।

 

कभी यादें कभी आँखों में पानी भेज देता है,
वो खुद आता नहीं अपनी निशानी भेज देता है। 

 

यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है।

 

हर किसी से नाराज नहीं होती मैं
पर जिससे होती थी वो बहुत खास था मेरे लिए। 

 

तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सके,
और सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी। 

 

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

 

चलो फिर किसी और मोड़ पर मुलाकात होगी,
शायद हमारा साथ फिलहाल यहीं तक था।

 

जिंदगी में चलते चलते कुछ रिश्ते
इस तरह खत्म हो जाते हैं…
लोग इस तरह से नजरअंदाज करते हैं,
कि हम उन्हें नजर आना ही बंद हो जाते हैं। 

 

टूटा है भरोसा दूसरी बार नहीं करेंगे
पहले की तरह इंतज़ार नहीं करेंगे
जा अब तेरी सारी बेवफाई माफ़ हैं
तुझपे फिर कभी भरोसा नहीं करेंगे। 

 

हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है
छोड़ दी दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है। 

 

हमें इतनी तकलीफ़ ना होती,
अगर हमारा दिल भी तेरे दिल की तरह बेवफ़ा होता। 

 

दिल के टुकड़े रखे थे सम्भाल कर एक
टुकड़ा ना जाने कहां खो गया।

 

दिन भर सबके साथ हंसने के बाद
रात को किसी एक को सोचकर
रोना आ ही जाता है। 

 

जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है
रात होते ही आंखों में उतर जाता है
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है। 

 

खत्म अपने सारे दर्द कर जाऊं
दिल तो करता है सब कुछ छोड़कर
आज ही मर जाऊं। 

 

तकलीफ यह नहीं कि वो चला गया,
तकलीफ तो यह है कि जाने के बाद भी
वो मुझमें ही कहीं बसा है।

 

किसी को इतना भी ना चाहो की उसके
जाने के बाद जिंदगी ही तबाह हो जाए मेरी तरह। 

Spread the love

Related Post