80+ Best 💔Breakup Shayari💔 in hindi | ब्रेकअप  शायरी हिन्दी में

breakup shayari in hindi- ब्रेकअप शायरी दिल को छू लेने वाला और भावनाओं से भरा हुआ होता है, जो किसी के टूटे हुए दिल की आवाज़ को व्यक्त करता है। यह 💔breakup शायरी💔 उन सभी दर्दनाक और उदास लम्हों को बयां करती है जो एक व्यक्ति अपने प्यार के बिछड़ने के बाद महसूस करता है। इसमें प्यार की मिठास के खत्म होने, वादों के टूटने और सपनों के बिखरने का दुख होता है।

Breakup shayari अक्सर उन भावनाओं को शब्दों में पिरोती है जिन्हें कहने की हिम्मत नहीं होती, जैसे- “मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे, यकीन मानो मुस्कुराओगे नहीं।” यह शायरी एक गहरी भावना और तड़प को उजागर करती है, जिसमें किसी का साथ छूट जाने का गम और अकेलेपन का दर्द महसूस होता है।

यहाँ पर breakup shayari in hindi, 2 line breakup shayari, breakup shayari, heart touching breakup shayari, true love breakup shayari,breakup shayari hindi,true love breakup shayari for boyfriend मिलने वाली है जिनके माध्यम से अपने दर्द को महसूश कर सकते हैं अगर आप चाहे तो इन शयरियों को अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा सकते हैं और अपने दोस्तो के साथ साझा भी कर सकते हैं 

breakup shayari in hindi | 2 line breakup shayari | breakup shayari | heart touching breakup shayari | true love breakup shayari

Breakup shayari in hindi

 

जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है
उन पंछियों को आज़ाद क्यों करे हम
तुम्हे जाना था तुम चले गए
अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे हम

💔💔💘💘💓

मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहां जो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ इन ​बेवफाओं​ के बारे में हम लिखेंगे।

💔💔💘💘💓

हर याद जिंदगी की भुलाई नहीं जाती
अपनों से दुश्मनी कभी निभाई नहीं जाती,
वो हैं दिल के मेरे इतने करीब,
कि दूर जाकर भी उनसे तन्हाई मिटाई नहीं जाती। 

💔💔💘💘💓

एक खूबसूरत सा रिश्ता कुछ यूँ ख़त्म हो गया,
वो नजरअंदाज करते रहे और हम दूर होते गए।

ek khubsurat sa rista kuchh yun khatm ho gaya

💔💔💘💘💓

अभी हाथ छोड़ कर जा रहे हो,
मगर एक दिन इस हाथ को थमने के लिए तरस जाओगे। 

💔💔💘💘💓

खत्म हो रहा है तेरे इश्क का असर धीरे-धीरे
लगता है तुम्हे हमसे बेहतर चाहने वाला मिल गया है। 

💔💔💘💘💓

अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है। 

💔💔💘💘💓

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा। 

intezaar rahta hai har shaam tera

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया। 

💔💔💘💘💓

दिल में आग है पर आंखों से नहीं आता,
कैसे कहूं तुमसे कितना प्यार है,
पर तुम न समझो तो ये दिल तड़पता रहेगा,
अब तो सिर्फ रास्ते पर अकेले चलता जाएगा।

💔💔💘💘💓

तुम्हारे बिन कुछ भी नहीं है,
दिल तो भर गया तुमसे प्यार कर के,
पर अब तुम्हें छोड़ दिया है मुझे,
जिंदगी भर अकेले रहना पड़ेगा। 

💔💔💘💘💓

वो जो कल रात चैन से सोया हैं,
उसको खबर भी नहीं कोई उसके लिए
कितना रोया है। 

💔💔💘💘💓

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया।  

💔💔💘💘💓

तेरी खुशी से ज्यादा मुझे और कोई खुशी नहीं
चलो तुम मेरे साथ खुश नहीं
मगर किसी और के साथ खुश सही। 

💔💔💘💘💓

अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए। 

💔💔💘💘💓

तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ,
कहीं फिर मिलें अगर तो क्या बात होगी।

💔💘💘💓💔

तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं। 

taraste the wo hamse milne ko kabhi

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई। 

💔💘💘💓💔

तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं। 

💔💘💘💓💔

अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दूसरा सुकून की नींद सोता है।

💔Bewafa Shayari in Hindi – हिन्दी में बेवफा शायरी 2 line✌

🥰Khubsurat Mohabbat Shayari🙆‍♀️ – खूबसूरत मोहब्बत शायरी हिन्दी

One Side Love Shayari – एक तरफा प्यार की शायरी 2 line

2 line breakup shayari

 

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो।  

agar bichhadne se muskurahat laut aaye

हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है। 

💔💘💘💓💔

पत्थर दिल बना गया उसका छोड़ जाना
अब मैं बिखर भी जाऊं तो कोई मुझे समेट नहीं पाएगा। 

💔💘💘💓💔

जब वो लड़की मुझे पहली बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी। 

 

बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की
बात ये है कि तेरे वायदे कच्चे निकले
दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले
दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले। 

 

राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है। 

 

कैसे कहूँ दिल में क्या है,
कोई भी तो नहीं है यहां पर,
सब कुछ है बस एक सवाल का जवाब नहीं,
कि क्यों तुमने मुझे छोड़ दिया।

 

एक खता हुई है हमसें, जो तेरा दीदार कर लिया
दूसरा तो गुनाह ही हो गया, जो तुमसें ही प्यार कर लिया।  

ek khata hui hai hamse jo tera deedar kar liya

दर्द आपको मजबूत बनाता है,
डर आपको बहादुर बनाता है,
दिल टूटना आपको समझदार बनाता है।

 

मुद्दतों जिसको तलाशा आज वो मेरे करीब है
अपना प्यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है। 

 

मैं ये जानता हूँ की आपको मुझसे नफरत नहीं है,
लेकिन ये भी जानता हूँ की आपको मुझसे मोहब्बत भी नहीं है। 

 

गम ये नहीं की हम जुदा हो गए
गम ये है के प्यार मेरा बदनाम हो गया। 

 

खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया,
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया। 

 

जो लोग किस्मत में होते ही नहीं हैं
तो किस्मत हमे उनसे मिलवाती ही क्यों है।

 

आज फिर मैंने खुद को महफिल में आबाद किया
तेरे इश्क को नीलाम कर खुद को जुदा किया।  

aaj fir maine khud ko mahfil me aabaad kiya

Spread the love