Top 50+ Funny shayari in hindi | funny shayari on friends

Funny shayari in hindi – मजेदार शायरी एक ऐसी विधा है जो हास्य और व्यंग्य के माध्यम से दिल को छू लेने वाली बातें कहती है। जीवन के छोटे-छोटे अनुभवों, रिश्तों और घटनाओं को मज़ाकिया अंदाज़ में प्रस्तुत किया जाता है। ऐसे शेर और शायरी सुनने वालों को हंसी के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं। Funny shayari hindi अक्सर दोस्तों की खिंचाई, प्यार की शरारतों, और रोज़मर्रा की ज़िंदगी के हास्यास्पद पलों को बयां करती है। यह शायरी ना केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि सामाजिक और व्यक्तिगत परिस्थितियों पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में कटाक्ष भी करती है। इसके माध्यम से, आप दूसरों को हंसाते हुए उनके दिलों तक पहुंच सकते हैं।

इस पोस्ट मे आपको कई सारे funny shayari hindi, 2 line funny shayari, comedy shayari in hindi, friends funny shayari,funny shayari on friends लेकर आए है जो आपको बहुत पसंद आएगी  जिसे whatsapp, facebook, instagram पर status लगा सकते है और अपने दोस्तो को भी भेज सकते हैं।  

 

 funny shayari in hindi

 

हमें अपनो ने लूटा,
इतना लूटा इतना लूटा,
कि गैरों की बारी ही नहीं आयी।

🤪🧐🤣😋😪😜

इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना क़ातिल कैसे शर्मा लेते हो,
एक बात बताओ दोस्त बचपन से ही कमीने हो,
या सूरत ही ऐसी बना लेते हो। 

itna khoobsurat kaise muskura lete ho
Funny shayari in hindi image

🤪🧐🤣😋😪😜

अगर तुम मुझसे रूठोगी तो बताऊँ कैसे मनाऊँगा,
आकर तेरे पास एक कान के नीचे लगाऊँगा।

🤪🧐🤣😋😪😜

आपकी दोस्ती की रोशनी ऐसी है,
हर तरह उजाला ही नज़र आया है,
सोचता हूँ घर की बिजली कटवा दूँ,
और आपकों दीवार पर लटका दूँ।

🤪🧐🤣😋😪😜

तुम्हारी स्माइल की क्या तारीफ करूं,
जब भी देखता हूँ दिल कहता है ‘वाह’
लेकिन एक बात समझ नहीं आती,
इतना हँसते हो, क्या छुपा रहे हो कोई ‘राज़। 

🤪🧐🤣😋😪😜

तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है,
टाटा नमक का इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है।

🤪🧐🤣😋😪😜

funny shayari in hindi 2 lines

 

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि…
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ जाती हैं फ़क़ीर की तरह। 

ladkiyon se pyar n karna kyonki dikhti hai
Funny shayari in hindi image

🤪🧐🤣😋😪😜

अर्ज़ किया है मत ढूँढो मुझे दुनिया की तन्हाई में,
मैं खुद ढूँढ रहा हूँ, हवा किधर से आ रही है रज़ाई में। 

🤪🧐🤣😋😪😜

चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा,
जैसे 5₹ वाला विम बार, घुले कम और चले ज़्यादा।

🤪🧐🤣😋😪😜

इतना मजबूर ना कर बात बनाने लग जाए,
हम तेरे सिर की क़सम झूठी खाने लग जायें,
मैं अगर सुना दूँ अपनी जवानी के क़िस्से,
ये जो लौंडे हैं मेरे पाँव दबाने लग जायें।

🤪🧐🤣😋😪😜

2 line funny shayari

 

चढ़ गया ना बुखार, लग गई नज़र ज़माने की,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें आज, इतने दिनों बाद नहाने की।

🤪🧐🤣😋😪😜

हमको समुन्दर का खौफ ना दो यारों,
हमने हँसते गालों में भी भंँवर देखे हैं।

🤪🧐🤣😋😪😜

वह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में,
जो मज़ा है सुबह उठकर फिर से सोने में।

wah maja nahi duniya ke kisi kone me
Funny shayari in hindi image

🤪🧐🤣😋😪😜

ये कैसी लत थी मुझे उसके दीदार की,
कि इतवार के दिन भी मैं स्कूल चला गया।

🤪🧐🤣😋😪😜

छोटी छोटी बातों में खुशियाँ तलाश लेता हूँ,
ऑटो में चलता हूँ फिर भी फ़ोन को फ्लाइट मोड पे डाल लेता हूँ।

🤪🧐🤣😋😪😜

कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज ग़ालिब,
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया।

🤪🧐🤣😋😪😜

मैं आपको चाँद कह दूँ, लेकिन उसमे भी दाग है,
मैं आपको सूरज कह दूँ, लेकिन उसमे भी आग है,
मैं आपको बंदर कह दूँ, लेकिन उसमे भी दिमाग है।

🤪🧐🤣😋😪😜

चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूँ,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अँगूर हो जाना। 

chali jati hai buity parlar me yun
Funny shayari in hindi image

🤪🧐🤣😋😪😜

कुछ तो था उसके होठों में,
पर न जाने क्यों शर्माती थी,
एक दिन वो खुलकर हँसी,
तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी।

🤪🧐🤣😋😪😜

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फँस गयी है।

Best 🤝Dosti Shayari in hindi | सच्ची दोस्ती शायरी कलेक्शन🥰

✌2 Line Attitude😎😎😎 Shayari In Hindi | रवैया शायरी 2 लाइन

Top 80+ Dosti Attitude Shayari & Status in hindi (2 line)

funny shayari on friends 

 

इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
बाबा बन जाना पर किसी का बाबू ना बनना।

🤪🧐🤣😋😪😜

तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है।
सोचती हूँ घर कि बिजली कटवा दूँ
क्यूंकि बिल बहुत आता है। 

tere pyar ki roshni eisi hai ki har taraf
Funny shayari in hindi image

🤪🧐🤣😋😪😜

ग़ालिब से एक मित्र ने पूछा आपकी बीवी कैसी है ?
ग़ालिब –जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर,
वो आज बादलों से भी ज़्यादा गरजती है।

🤪🧐🤣😋😪😜

उसने कहा मेरे दिल में तेरे लिए कोई जगह नहीं
मैंने कहा दीमाग में रख लो वह तो खाली है।

usne kaha mere dil me tere liye koi jagah nahi
Funny shayari in hindi image

🤪🧐🤣😋😪😜

नज़र मिले तो उसे “इज़हार” कहते हैं,
रात को नींद ना आए, तो उसे “प्यार” कहते हैं,
और जो इन चक्करों में ना पड़े,
उसी को “समझदार” कहते हैं।

🤪🧐🤣😋😪😜

रोशनी चाँद से होती है सितारों से नहीं,
मेरी कश्ती वहाँ डूबी जहाँ पानी कम था।

🤪🧐🤣😋😪😜

समन्दर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे,
जिंदगी में तूफान लाने के लिए बीवी ही काफी है।

🤪🧐🤣😋😪😜

कब्र का हाल मुर्दा जानता है,
और पथरी का हाल गुर्दा जानता है।

🤪🧐🤣😋😪😜

न मुझे किसी का दिल चाहिए,
न मुझे जमाने से कोई आस है,
जो अपनी गर्लफ्रेंड की पप्पी दिलवा दे,
मुझे बस ऐसे दोस्त की तलाश है।

na mujhe kisi ka dil chahiye na mujhe jamaane se koi aas hai
Funny shayari in hindi image

🤪🧐🤣😋😪😜

comedy shayari in hindi

 

मोहब्बत में अक्सर दिल टूट जाते हैं,
पर हमने एक नया रास्ता निकाला है।
जब भी दिल को कोई दर्द होता है,
हम फ्रिज खोलकर सीधा रसगुल्ला खा लेते हैं। 

🤪🧐🤣😋😪😜

पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया 
वो कमीनी तो किसी के पांच रूपए भी नही छोडती थी। 

🤪🧐🤣😋😪😜

तुमसे मिलने का इरादा रोज़ बनाते हैं,
पर कदम घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं।
सोचते हैं तुम्हें देखकर दिल बहल जाएगा,
मगर फिर याद आता है कि रास्ते में समोसे भी मिल जाएँगे। 

🤪🧐🤣😋😪😜

तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी लगती है,
जैसे चाय बिना शक्कर के फीकी लगती है।
सोचा तुम्हें सरप्राइज दूं चॉकलेट से,
पर तुमने कहा, ‘मुझे सिर्फ बिरयानी ही ठीक लगती है। 

🤪🧐🤣😋😪😜

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज़ शराफत से SMS किया करो,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।

🤪🧐🤣😋😪😜

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजर ही तिरछी है तो
हम बेहोश हो गए। 

🤪🧐🤣😋😪😜

तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले
खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले
ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए
मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले। 

🤪🧐🤣😋😪😜

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे। 

🤪🧐🤣😋😪😜

इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।

🤪🧐🤣😋😪😜

Spread the love