50+ Sachchi Dosti shayari in hindi – सच्ची दोस्ती शायरी 2024

Published On:
सच्ची दोस्ती शायरी

👍सच्ची दोस्ती शायरी में वह अनमोल भावनाओं की बात होती है जो दोस्तों👨🏻‍🤝‍👨🏻 के दिलों💕 को छू जाती है। यह शायरी उन गहरी रिश्तों का परिचय कराती है जो स्नेह, समर्थन और विश्वास पर आधारित होते हैं। सच्चे दोस्त हमेशा एक-दूसरे🤝 के साथ होते हैं, चाहे वे खुशी😄 के पलों⏳ में हों या दुख😥 के समय। इन शायरियों में छुपी है वह मिठास और वफादारी की भावना, जो दोस्तों के बीच संबंध को और भी गहरा बनाती है। यहाँ पर sachi dosti shayari hindi, सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन✌ दिया गया है 👍👍👌

Sachchi Dosti shayari | सच्ची दोस्ती शायरी

 

आपने अपनी आंखो में नूर छुपा रखा है,
होश वालों को दीवाना बना रखा है,
नाज कैसे ना करूं आपकी दोस्ती पर,
मुझ जैसे नाचीज को ‘खास’ बना रखा है……..!!!

😍😎😍

 

दुआ करते है आपको किसी बात का गम ना हो,
आपकी आँखे किसी बात पर कभी नम ना हो,
हर रोज मिले आपको एक नया दोस्त,
पर…किसी में हमारी जगह लेने का दम ना हो…..!!!

 

दुआ करते है आपको किसी बात का गम ना हो
Download Image सच्ची दोस्ती शायरी image

😍😎😍

कभी किसी की मोहब्बत को मत परखना मेरे दोस्त,
क्योकि..किसी गरीब कपड़ो के अन्दर,
एक अमीर दिल मौजूद हो सकता है…..!!!

😍😎😍

 

जाते वक़त उसने बड़े गुरुर से कहा था,
तुझ जेसे लाखो मिलेगे,
मैंने मुस्कराकर पूछा, मुझ जेसे कि तलाश ही क्यों….!!!

 

जाते वक़त उसने बड़े गुरुर से कहा था
Download Image सच्ची दोस्ती शायरी in hindi image

😍😎😍

यादों में तुम, ख्वाबों में तुम,
आँखों में तुम, दिल में तुम,
याद करें भी तो कैसे करें दोस्त तुझको,
जिसे भुला ना पायें वो ही शक्स हो तुम…..!!

😍😎😍

रहे सलामत जिंदगी उनकी, जो मेरी खुशी की फरियाद करते है,
ऐ खुदा उनकी जिंदगी खुशियों से भरदे,
जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते है……!!!

 

%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%87 %E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A4 %E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A5%80 %E0%A4%89%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A5%80
Download Image सच्ची दोस्ती शायरी image

😍😎😍

मेरी दोस्ती की तो कोई नहीं मिटा सकता,
तू है मेरा साथी, मेरा सहारा, जो बना है सच्चा।

😍😎😍

हमारी मुलाकातें हैं यादों में बसी,
तेरे साथ बिताए हर पल ने मेरे दिल को छू लिया।

 

%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80 %E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82 %E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%8B%E0%A4%82 %E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82 %E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A5%80
Download Image सच्ची दोस्ती शायरी image

😍😎😍

सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन

 

तुझे हर बात पे मेरी जरूरत पड़ती,
काश मैं भी कोई झूठ होता……!!!

😍😎😍

नजर अंदाज करने कि कुछ तो वजह बताई होती,
अब में कहाँ कहाँ खुद में बुराई ढूँढू ….!!!+

najar andaaz karne ki kuchh toDownload Image

😍😎😍

जो लोग दिल के अच्छे होते है,
दिमाग वाले अक्सर उनका जम कर फायदा उठाते है……!!!

😍😎😍

मुझे रिश्तो की लम्बी कतारो से मतलब नही,
ऐ दोस्त…कोई दिल से हो मेरा तो बस इक शक्स ही काफी है….!!!+

mujhe rishto ki lambi kataaro se matlabDownload Image

😍😎😍

थक गया हूँ मै खुद को साबित करते करते… दोस्तों,
मेरे तरीके गलत हो सकते हैं… लेकिन इरादे नहीं……..!!!

😍😎😍

जिसे मौका मिलता है पीता जरुर है….दोस्त,
जाने क्या मिठास है गरीब के खून में………!!!

😍😎😍

तुम्हारा आना एक ख़्याल था,
जाना भी एक सपने जैसा है……!!!

😍😎😍

क्या खूब मेरे क़त्ल का तरीका तूने इजाद किया,
मर जाऊं हिचकियों से, इस कदर तूने याद किया…..!!

😍😎😍

जब गिला शिकवा अपनों से हो तो ख़ामोशी भली,
अब हर बात पर जंग हो जरूरी तो नहीं…..!!!+

jab gila shikawa apno se ho toDownload Image

😍😎😍

जब लगा था तीर तब इतना दर्द न हुआ,
ज़ख्म का एहसास तब हुआ जब कमान देखी अपनों के हाथ में….!!!

😍😎😍

तु भी समज जाओगे अंजामे मोहब्बत ऐ दोस्त,
मौत किस्तो मे जब आती है तो बहुत दर्द होता है…..!!!

😍😎😍

कितना कुछ जानता होगा वो सख्श मेरे बारे में,
मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यूँ हो……!!!

😍😎😍

अमीर होता तो बाज़ार से खरीद लाता नकली,
गरीब हूँ इसलीये दिल असली दे रहा हु….!!!

😍😎😍

अंधेरे मे रास्ता बनाना मुश्किल होता है,
तूफान मे दीपक जलना मुश्किल होता है,
दोस्ती करना गुनाह नही,
इसे आखिरी सांस तक निभाना मुश्किल होता है…..!!!

Top 100+ Dosti Shayari 2 Line (2 लाइन दोस्ती शायरी) In Hindi

140+ Best Dosti Shayari in hindi|दोस्ती शायरी स्टेटस कलेक्शन

Top 80+ Dosti Attitude Shayari & Status in hindi (2 line)

😍😎😍

सच्ची दोस्ती शायरी in hindi

 

तेरे साथ हैं हर पल की बातें,
तू है मेरा दोस्त, मेरा सच्चा साथी, मेरा सारा जीवन।

😍😎😍

सच्चा दोस्त वही है,जो सच्ची दोस्ती का फायदा ना उठाए।

😍😎😍

दोस्ती क्या है ये तो नही बता सकता,
मगर दोस्त के लिए कुछ भी कर गुजरता हूँ । 

😍😎😍

अक़्ल कहती है दोबारा आज़माना जहल है
दिल ये कहता है फ़रेब-ए-दोस्त खाते जाइए। 

😍😎😍

दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं। 

😍😎😍

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली।

😍😎😍

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।

😍😎😍

वो अच्छा है तो अच्छा है, वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते………!!!

😍😎😍

अब ढूढ़ रहे है, वो मुझ को भूल जाने के तरीके,
खफा हो कर उसकी मुश्किलें आसन कर दी मेने…….!!!

😍😎😍

झूठ बोलने का रियाज़ करता हूँ….. सुबह और शाम मैं,
सच बोलने की अदा ने हमसे, कई अजीज़ ‘यार’ छीन लिये….….!!!

😍😎😍

शीशे में डूब कर पीते रहे उस ‘जाम’ को,
कोशिशें तो बहुत की मगर,
भुला न पाए एक ‘नाम’ को…….!!!

sheeshe me doobkar peete rahe us jaam koDownload Image

😍😎😍

हमने तो इससे कही ज्यादा सहा है जिंदगी में,
आपका हमसे मुहँ मोड़ जाना कोई बड़ी बात नही….!!!

😍😎😍

तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना,
मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं…..!!!

😍😎😍

अगर प्यार है तो शक़ कैसा,
अगर नहीं है तो हक़ कैसा……!!!

😍😎😍

सोचते है, अब हम भी सीख ले यारों बेरुखी करना,
सबको मोहब्बत देते-देते, हमने अपनी कदर खो दी है……!!!

😍😎😍

तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है,
चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है….!!!

😍😎😍

जुर्म अगर मैंने किया है तो बताया जाए,
ऐसे चुप चाप न सूली पे चढाया जाए……!!!

😍😎😍

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।

😍😎😍

बीते सारे जीवन में है खास ये पल,
तू है मेरा दोस्त, हमारी मित्रता है सच्ची बात।

😍😎😍

जब से तू मेरे दिल में है बसा,
दोस्ती का ये रिश्ता है सच्चा।

😍😎😍

कल आई लड़की के लिए,
बचपन की दोस्ती मत तोड़ देना दोस्त।

 

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

Spread the love

Leave a Comment