Good Morning Shayari Love Hindi:गुड मॉर्निंग लव शायरी स्टेटस

Good Morning Shayari Love- दोस्तों अगर आप भी किसी से प्यार इश्क़ मोहब्बत करते हैं और आप गुड मॉर्निंग लव शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए सबसे बेहतरीन खूबसूरत good morning shayari love,  good morning shayari for gf, रोमांटिक Good Morning Shayari Love in Hindi में लेकर के आए है। इसे आप अपनी गर्लफ्रेंड के पास या जिससे आप प्यार करते हैं उनके पास भेज सकते हैं।

Good Morning Shayari love in hindi

 

अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा 🌄 तुम्हे ढूंढ रही है
अलार्म की जगह पंछिया 🐥तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल💔 से दुआ दे रहा है ॥ 
Good morning 🌅💖


ab jaag bhi jaao jaaneman

 

यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।। 
Good Morning🌅💖


yaado ke bhawar me ek

 

यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो
खिलते हुए कलियों 🌷में हर एक फूल हमारा हो
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा👩‍🦰 हो ॥
Good Morning🌅मेरी जान love you💖


yaado ke saagar me

 

आपकी आंखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने,
सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी
याद किया हमने।।
Good Morning🌅Love You💖


aapki aankho ko jaga diya hamne

 

चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा ॥ 
Good Morning🌅Love You meri jaan💖


chandni raat se magta hu

 

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं॥ 
Love you 💖 Meri Jaan


rab se aapki khushi

हर सुबह मेरे चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है,
अगर हमारी आपसे बात होती है,
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे,
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो,
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है॥ 
Good morning 🌅💖Love You 


har subah mere chehre par

 

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना॥ 
Love you 💖💖💖


udas lamho ki na koi

 

दुआ करता हूँ उस रब से के,
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे,
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर,
जब आप आँखें खोले तो,
खुशियों की बरसात होती रहे॥ 
Good morning 🌅💖


dua karta hu us rab se

 

तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे,
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे,
बहुत प्यार करते हो।💖💖💖

 

Good Morning Shayari in Hindi | सुबह की शायरी हिन्दी में 

Good Morning Shayari Love

जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम॥ 
Good morning 🌅💞💖💖


jo koi soch bhi na sake

 

आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली,
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है,
मैंने कहा रुक तो सही,
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं,
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है॥ 
Good morning 🌅💖

 

तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी मना लूंगा,
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नहीं,
जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा॥ 
Good morning 🌅💖 Love You 



तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है,
कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है,
पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर,
मैंने तुझको जगाया है॥ 
Good morning 🌅💖 Love You

 

tujhe dekhne ke liye

 

हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रूठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना॥ 
💖 I Love You Meri Jaan 💖


hamari galtiyo se kabhi toot

 

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो,
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो॥ 
Good morning 🌅 Love You Jaaneman 💖

 

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे॥  
💖Love You Jaaneman 💖



har pal mohabbat karne ka

 

मत पूछ की किस कदर
आता है प्यार तुझ पर,
दिल करता है होंठो पे होंठ रखकर
पी जाऊं सांसें तेरी ॥ 
लव यू मेरी जान 💞💞💗Good morning 🌅

 

mat pooch ki kis kadar aata hai

 

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है आपके मिलने का आँखों में,
नींद है मगर सोना नहीं चाहते॥ 
लव यू मेरी जान 💞

 

रब से यही फरयाद करते हैं,
हमारी भी उम्र लग जाय आपको,
क्योंकि खुद से भी ज्यादा हम,
आपसे प्यार करते हैं ॥ 
Good morning 🌅💕💕


rab se yahi faryaad kart hain

Love Shayari Punjabi | Romantic Love Shayari Punjabi

 love good morning shayari in hindi

 

अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख॥  
💖लव यू मेरी जानेमन 💖


apne dil ki chingariya jara

 

अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कुछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है॥  
Good morning 🌅💖लव यू मेरी जान


ab to teri surat

 

दिल में छुपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे॥ 
💖लव यू मेरी जान💕

 

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया॥ 
Good morning 🌅

 

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की ॥ 
💖आई लव यू मेरी जान💕


hasrat hai sirf tumhe paane ki

 

नींद न आये तुम्हे तो,
अपने सर को सहला लेना,
और हम तो हमेशा आपके साथ हैं,
बस एक बार दिल से बुला लेना॥ 
Good morning 🌅

 

मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयान करे आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है। 
💖आई लव यू मेरी जान💕


mere pyar ki pahchaan tu hee to hai

 

बहुत सुने हैं किस्से मोहब्बत के,
कब तक एक तरफा मोहब्बत करते रहेंगे,
आपको बस, मुझसे हैं मोहब्बत,
आप बस इतना बताने में कब तक डरते रहेंगे ॥ 
Good morning 🌅💕


bahut sune hai kisse mohabbat ke

 

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू॥ 
💖 लव यू मेरी जान💕


dil ki dhadkan aur meri

 

तुमसे मिलने की कोशिश में,
मैं हर रात तुमसे मिलने आता हु,
मगर जो बात करनी हैं तुमसे,
वो मैं अक्सर भूल जाता हु॥ 
Good morning 🌅💕💖💕


140+ Best Dosti Shayari in hindi|दोस्ती शायरी स्टेटस कलेक्शन

 romantic good morning shayari in hindi



उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई॥  
💖 लव यू मेरी जान💕


unke saath rahte rahte

आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला,
बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए; वही नूर,
वही गुरुर, वही सुरूर, और वही आपकी तरह,
हमसे कोसो बहुत मुबारक हो Good morning 🌅

 

चेहरे पर बनावट का गुस्सा,
आँखों से छलकता पियार है,
इस शौक इस आदत को क्या चाहिये,
टकरार भी है और इकरार भी है॥ 
💖 लव यू मेरी जानेमन 💕

 

चाँद नहीं चांदनी हो तुम,
राग नहीं रागिनी हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले,
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम ॥ 
💖 लव यू मेरी जानेमन 💕

 

पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं ॥ 
Good morning 🌅💖 लव यू


palke jhuka kar salaam karte hai

 

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की ….
💖 लव यू मेरी जानेमन 💕

 

दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है ॥ 
💖 आई लव यू मेरी जानेमन 💕

 

dil me har raaj daba kar rakhte hain

 

50+ Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी

Good Morning Love Shayari for Girlfriend Hindi


आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए,
ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए,
देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर
क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए ॥ 
💖 आई लव यू मेरी जानेमन 💕

 

aasmaan me taare kam hai tumhare liye

 

रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो ॥ 
💖  लव यू मेरी जान 💕

 

ख़ुशी की खबर देने तेरे घर आएंगे,
अँधेरे से भरे घर को चिराग से जलाएंगे,
हमेशा नज़र चुराए रहते हैं आप,
कभी नज़रें उठा के देखिये ॥ 
💖 लव यू जानेमन 💕

 

नयी सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा ॥ 
Good morning 🌅💕💕

 

nai see subah naya sa savera

 

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो…॥ 
💖 आई लव यू मेरी जानेमन 💕


aap khud nahi jaanti aap kitni

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इत्तेफाक सिर्फ एक बार होता है। 
💖 आई लव यू मेरी जानेमन 💕


wo pyar jo hakikat me

 

हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
हर अपने को याद करना आदत है मेरी ॥ 
Good morning 🌅💖💖

 

hansna aur hasana koshish hai

 

हर सुबह की बस इतनी से चाहत होती है,
कि हर सुबह तेरा दीदार हो,
तुम उठाओ हमे प्यार से आकर,
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो ॥ 
Good morning 🌅💖💖


har subah ki bas itni

उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये,
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये,
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें,
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये ॥ 
Good morning 🌅💖💖


ugta suraj tumhe duaaye de jaaye

 

मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम,
मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम ॥ 
💞Love You जानु 💞


mere dil me basi surat ho

 

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे ॥ 
Good morning 🌅💖💕

 

har subah teri muskuraati rahe

 

Good Morning Shayari Love for Gf in Hindi

 

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है ॥ 
Good morning 🌅💖

 

khilkhlati subah tajgee se 1

 

मैंने अपनी हर एक साँस तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
लोगो ने ये जिन्दगी बदनाम कर रखी है,
अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है.!!
Good morning 🌅💖💖

 

फूलों का खिलना कलियों से होती है,
सुबह की शुरुआत सूरज की किरणों से होती है,
इश्क की शुरुआत मजनू और लैला से होती है,
और मेरी शुरुआत आपको याद करने से होती है ॥ 
Good morning 🌅💕💕💕


phoolo ka khilna kaliyo se

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा ॥ 
Good morning 🌅💗


phoole ki wadio me ho

 

ऐसी कोई सुबह ना हो कि तू मेरे करीब न हो,
मेरी आँखें न खुलें जब तक तू नजदीक न हो,
गुजारिश है खुदा से मेरी सुबह हो तेरी बाहों में,
वरना इस नाचीज की कोई सुबह न हो ॥ 
Good morning 🌅💖💖

 

आपकी ज़िन्दगी में सदा गुलाब खिलते रहें,
आपके चेहरे पर सदा मुस्कुराहट खिलती रहें,
हमारा दिल सदा आपको दुआ दिया करता है,
आपके हर रास्ते पर सदा खुशियों की लहर मिलती रहे ॥ 
Good morning 🌅💗💗


aapki jindgee me sada gulaab

 

हर सुबह तेरे लबों से शुरू हो सुबह मेरी,
मेरी आँखें खुले तेरी बाँहों में बस इतनी दुआ मेरी,
भला कैसे माँग लू कुछ और दुआ में मैं अपनी,
एक तू ही है जब ज़िन्दगी जीने की वजह मेरी ॥ 
Good morning 🌅💖💖

 

उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये,
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये,
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें,
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये ॥ 
Good morning 🌅💗💗

 

ugta suraj tumhe duaaye de jaaye 1

 

खुद से क्या माँगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही हो तेरे रास्तें,
हँसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह,
ख़ुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह ॥
Good morning 🌅💖💖 

 

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है ॥ 
Good morning 🌅💖💖

 

dil ne kaha ki koi yaad

Spread the love

3 thoughts on “Good Morning Shayari Love Hindi:गुड मॉर्निंग लव शायरी स्टेटस”

Leave a Comment