Good Morning Shayari Love- दोस्तों अगर आप भी किसी से प्यार इश्क़ मोहब्बत करते हैं और आप गुड मॉर्निंग लव शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए सबसे बेहतरीन खूबसूरत good morning shayari love, good morning shayari for gf, रोमांटिक Good Morning Shayari Love in Hindi में लेकर के आए है। इसे आप अपनी गर्लफ्रेंड के पास या जिससे आप प्यार करते हैं उनके पास भेज सकते हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=X55-5JTXPEo[/embedyt]
Good Morning Shayari love in hindi
अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा 🌄 तुम्हे ढूंढ रही है
अलार्म की जगह पंछिया 🐥तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल💔 से दुआ दे रहा है ॥
Good morning 🌅💖
यादों के भंवर में एक पल हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।।
Good Morning🌅💖
यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो
खिलते हुए कलियों 🌷में हर एक फूल हमारा हो
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा👩🦰 हो ॥
Good Morning🌅मेरी जान love you💖
आपकी आंखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने,
सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी
याद किया हमने।।
Good Morning🌅Love You💖
चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा ॥
Good Morning🌅Love You meri jaan💖
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं॥
Love you 💖 Meri Jaan
हर सुबह मेरे चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है,
अगर हमारी आपसे बात होती है,
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे,
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो,
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है॥
Good morning 🌅💖Love You
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना॥
Love you
दुआ करता हूँ उस रब से के,
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे,
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर,
जब आप आँखें खोले तो,
खुशियों की बरसात होती रहे॥
Good morning
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे,
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे,
बहुत प्यार करते हो।
Good Morning Shayari in Hindi | सुबह की शायरी हिन्दी में
Good Morning Shayari Love
जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम॥
Good morning
आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली,
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है,
मैंने कहा रुक तो सही,
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं,
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है॥
Good morning 🌅💖
तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी मना लूंगा,
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नहीं,
जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा॥
Good morning 🌅💖 Love You
तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है,
कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है,
पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर,
मैंने तुझको जगाया है॥
Good morning 🌅💖 Love You
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रूठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना॥
I Love You Meri Jaan
सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो,
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो॥
Good morning 🌅 Love You Jaaneman
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे॥
💖Love You Jaaneman 💖
मत पूछ की किस कदर
आता है प्यार तुझ पर,
दिल करता है होंठो पे होंठ रखकर
पी जाऊं सांसें तेरी ॥
लव यू मेरी जान Good morning 🌅
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है आपके मिलने का आँखों में,
नींद है मगर सोना नहीं चाहते॥
लव यू मेरी जान 💞
रब से यही फरयाद करते हैं,
हमारी भी उम्र लग जाय आपको,
क्योंकि खुद से भी ज्यादा हम,
आपसे प्यार करते हैं ॥
Good morning
Love Shayari Punjabi | Romantic Love Shayari Punjabi
love good morning shayari in hindi
अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख॥
💖लव यू मेरी जानेमन 💖
अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कुछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है॥
Good morning 🌅💖लव यू मेरी जान
दिल💖 में छुपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे॥
लव यू मेरी जान😘
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,🥰
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया॥
Good morning
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने🥰 की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की ॥
आई लव यू मेरी जान😘
नींद न आये तुम्हे तो,
अपने सर को सहला लेना,
और हम तो हमेशा आपके साथ हैं,
बस एक बार दिल से बुला लेना॥
Good morning 🌅
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयान करे आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
😘आई लव यू मेरी जान🥰
बहुत सुने हैं किस्से मोहब्बत के,
कब तक एक तरफा मोहब्बत करते रहेंगे,
आपको बस, मुझसे हैं मोहब्बत,🥰
आप बस इतना बताने में कब तक डरते रहेंगे ॥
Good morning
दिल की धड़कन 💖और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू॥
💖 लव यू मेरी जान💕
तुमसे मिलने की कोशिश में,
मैं हर रात तुमसे मिलने आता हु,
मगर जो बात करनी हैं तुमसे,
वो मैं अक्सर भूल जाता हु॥
Good morning
140+ Best Dosti Shayari in hindi|दोस्ती शायरी स्टेटस कलेक्शन
romantic good morning shayari in hindi
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई॥
लव यू मेरी जान😘
आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला,
बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए; वही नूर,
वही गुरुर, वही सुरूर, और वही आपकी तरह,
हमसे कोसो बहुत मुबारक हो Good morning
चेहरे पर बनावट का गुस्सा,
आँखों से छलकता पियार है,
इस शौक इस आदत को क्या चाहिये,
टकरार भी है और इकरार भी है॥
💖 लव यू मेरी जानेमन 💕
चाँद नहीं चांदनी हो तुम,
राग नहीं रागिनी हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले,
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम ॥
💖 लव यू मेरी जानेमन 💕
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं ॥
Good morning 🌅💖 लव यू
बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की ….
💖 लव यू मेरी जानेमन 💕
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है ॥
आई लव यू मेरी जानेमन
50+ Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी
Good Morning Love Shayari for Girlfriend Hindi
आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए,
ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए,
देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर
क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए ॥
आई लव यू मेरी जानेमन
रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो ॥
लव यू मेरी जान
ख़ुशी की खबर देने तेरे घर आएंगे,
अँधेरे से भरे घर को चिराग से जलाएंगे,
हमेशा नज़र चुराए रहते हैं आप,
कभी नज़रें उठा के देखिये ॥
लव यू जानेमन
नयी सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा ॥
Good morning 🌅💕💕
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो…॥
💖 आई लव यू मेरी जानेमन 💕
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इत्तेफाक सिर्फ एक बार होता है।
💖 आई लव यू मेरी जानेमन 💕
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
हर अपने को याद करना आदत है मेरी ॥
Good morning
हर सुबह की बस इतनी से चाहत होती है,
कि हर सुबह तेरा दीदार हो,
तुम उठाओ हमे प्यार से आकर,
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो ॥
Good morning
उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये,
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये,
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें,
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये ॥
Good morning
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम,
मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम ॥
Love You जानु
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे ॥
Good morning
Good Morning Shayari Love for Gf in Hindi
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है ॥
Good morning
मैंने अपनी हर एक साँस तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
लोगो ने ये जिन्दगी बदनाम कर रखी है,
अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है.!!
Good morning
फूलों का खिलना कलियों से होती है,
सुबह की शुरुआत सूरज की किरणों से होती है,
इश्क की शुरुआत मजनू और लैला से होती है,
और मेरी शुरुआत आपको याद करने से होती है ॥
Good morning 🌅💕💕💕
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा ॥
Good morning
ऐसी कोई सुबह ना हो कि तू मेरे करीब न हो,
मेरी आँखें न खुलें जब तक तू नजदीक न हो,
गुजारिश है खुदा से मेरी सुबह हो तेरी बाहों में,
वरना इस नाचीज की कोई सुबह न हो ॥
Good morning
आपकी ज़िन्दगी में सदा गुलाब खिलते रहें,
आपके चेहरे पर सदा मुस्कुराहट खिलती रहें,
हमारा दिल सदा आपको दुआ दिया करता है,
आपके हर रास्ते पर सदा खुशियों की लहर मिलती रहे ॥
Good morning
हर सुबह तेरे लबों से शुरू हो सुबह मेरी,
मेरी आँखें खुले तेरी बाँहों में बस इतनी दुआ मेरी,
भला कैसे माँग लू कुछ और दुआ में मैं अपनी,
एक तू ही है जब ज़िन्दगी जीने की वजह मेरी ॥
Good morning
उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये,
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये,
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें,
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये ॥
Good morning
खुद से क्या माँगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही हो तेरे रास्तें,
हँसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह,
ख़ुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह ॥
Good morning
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है ॥
Good morning
The best collection of Shayari you shared with us, Thank you.
Thanks for this 😊🙏
Agar Backlink chahie to batao