Best 80+ True Love Miss You Shayari in hindi

True love miss you shayari-सच्चे प्यार में जुदाई का एहसास एक अनमोल एहसास होता है, जो दिल की गहराइयों तक उतर जाता है। जब आप अपने सच्चे प्यार को याद करते हैं, तो दिल में एक मीठी सी कसक उठती है, जो उन खूबसूरत लम्हों को याद दिलाती है जो आपने साथ बिताए थे। ट्रू लव मिस यू शायरी में इस दर्द और प्यार की गहराई को बखूबी बयां किया जाता है।

यह शायरी उन एहसासों को शब्दों में पिरोती है जो दिल के करीब होते हैं, लेकिन जिनका इज़हार करना मुश्किल होता है। इसमें जुदाई का दर्द होता है, लेकिन साथ ही उस प्यार की मिठास भी होती है, जो कभी कम नहीं होती। True love miss you shayari दिल के कोने में छिपे उन अनकहे जज़्बातों को उजागर करती है, जो सिर्फ उसी के लिए होते हैं जिसे आप दिल से प्यार करते हैं।

True love miss you shayari

 

सुबह शाम तुझे याद करते है
हम और क्या बताएं कि तुमसे
कितना प्यार करते हैं। 

subah shaam tujhe yaad karte hain
True love miss you shayari image

 

तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो
रोज नया नया एहसास करा जाती हो।

 

ज़िन्दा सभी पुरानी यादें बंद है दिल में तुम्हारी यादें
आसान तो है बनानी मगर बहुत है मुश्किल मिटानी यादें। 

 

हमने किया था जो प्यार दिल से,
मुमकिन है पाओ बड़ी मुश्किल से,
फिर भी इस जहाँ में प्यासे रहोगे
जब हम न होंगे आहें भरोगे। 

hamne kiya tha jo pyar dil se
True love miss you shayari image

 

कभी तुम्हारी याद आती हैं
कभी तुम्हारी ख्वाब आती हैं,
मुझे सताने के तरीके तो
तुम्हे बेहिसाब आते हैं। 

 

इतना प्यार हो चुका है तुमसे के
जहां पर भी प्यार की बात होती है
मुझे सिर्फ तेरी याद आती हैं। 

itna pyar ho chuka hai tumse ki janha par bhi pyar ki baat
True love miss you shayari image

 

सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है। 

 

मुझे इश्क की जंजीर से कब आजाद करोगे
मेरी चाहत अपने दिल में कब आबाद करोगे
तेरे ही चर्चे हर दम मेरी महफ़िल में हैं
अय जाने दिल तुम मुझे कब याद करोगे। 

 

समझा दो अपनी यादों को,
वो बीन बुलाये पास आया करती है,
आप तो दूर रह कर सताते हो
मगर वो पास आकर सताया करती है। 

samjha do apni yadon ko wo bin bulaye pass aaya karti hai
True love miss you shayari image

 

तेरी यादों ने कब,रुलाया नहीं,
उम्र गुजरी तुझे भुलाया नहीं
तुझ से बिछड़ के नज़राना रब है गवाह,
हमने खुद को कभी हसाया नहीं। 

meri jaan true love miss you shayari

काश मेरी आह में कुछ तो असर हो जाता
मेरी तड़प का उसको भी खबर हो जाता
उसके ख्वाब मुझको रातों भर जगाते
तारें गिन-गिन कर शाम से सहर हो जाता। 

 

सिलसिला चाहत का आज भी जारी है,
तेरी यादों से आज भी यारी है,
ख्वाबों में तुम आते रहना क्योंकि
तुम्हारी मुस्कान बहुत प्यारी है। 

silsila chahat ka aaj bhi jari hai teri yaadon se
True love miss you shayari image

 

यादों की कीमत वो क्या जाने
जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं। 

 

फिकर में भी तुम हो और जिगर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जो मेरे पास नहीं वो तुम हो।  

 

ना तड़पता दिल ना रोती आँखे
ना लबों पर नाम कोई और होता
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता। 

na tadapta dil na roti aankhe na labo par naam koi
True love miss you shayari image

 

आंधियां गम की चलती तो सबर जाता,
मैं तो दरिया था समुन्दर में उतर जाता,
मुझे यूँ तनहा करने की जरूरत क्या थी,
हंस कर कह देती मैं टूट कर बिखर जाता। 

 

एक दर्द सा उठा दिल में पलकों में आँसू आ गए हैं
गुजरे हुए लम्हों की कसम उसकी याद बादल फिर छ गए। 

 

ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
इतना असर हो जाए, जिसकी याद में
तड़प रहे हैं हम, उसे ख़बर हो जाए। 

 

इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं।

ishq ki barish me bheeg rahe hain

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं। 

New Collection Love Sad Shayari In Hindi | लव सैड शायरी 2024

Top Romantic Love Shayari Love Shayari 😍 in hindi 😘English

खतरनाक लव स्टोरी शायरी | Khatarnak love story shayari 2 lines

True love miss you shayari 2 line hindi

 

जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का,
वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना
ही अच्छा है। 

 

यादों में किसी की न, हद से गुजरे कोई,
जिन्हे जो भी मिलता है, नसीब से मिलता है। 

yadon me kisi ki na had se gujre koi
True love miss you shayari image

 

सब का प्यार सबके पास है
और एक मेरा प्यार है जो मुझसे बहुत दूर है। 

 

तन्हा ही था पर तेरी याद साथ थी
उन घडी लम्हों की बारात साथ थी
बस कमी थी तो तेरे हसीन बाहों की
एक ख्वाब था और सूनी सी रात थी। 

 

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है

 

जिसके आने की खुशी हर पल रहे
इस दिल में उसकी यादों का महल रहे
खुली आखों से दीदार हो जाए उनका
चाहत की महफ़िल सजे कोई गजल कहे। 

 

तेरे दीदार का नशा भी अजीब है
तुम न दिखे तो दिल तडपता है
और तु दिखे, तो नशा और चढता है। 

tere deedar ka nasha bhi ajeeb hai

समझता तो है, पर मानने को तैयार नही है..
दिल है जनाब, दिमाग जैसा समझदार नही है। 

 

हर बात पर तुम्हे याद करना,
एक आदत सी हो गई है,
जब से गई है तू मेरी जिंदगी से,
तुझे याद करना मेरी आदत हो गई। 

 

मसला ये नहीं है कि वो चली गई है,
मसला ये है कि उसकी यादें रह गई हैं। 

 

एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं। 

 

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी। 

Heart touching true love miss you shayari

शमा जल-जल के बुझ रही परवाने के लिए
वो खुद को मिटा रही है दीवाने के लिए
चाहत में उसके डूब कर याद कर रही है
हसीन लम्हों को वो आबाद कर रही है। 

 

ख्वाहिश बस इतनी सी है
जब भी मैं याद करूं तुम्हें
तुम महसूस करना मुझे। 

 

इस जमी से फलक तक तेरा साथ चाहता हूँ
जिन्दगी के सफ़र है हाथों में हाथ चाहता हूँ
तुम मुस्कुरा के मेरे दिल के महल में आ जाओ
जो तेरे संग गुजरे बस वही रात चाहता हूं। 

 

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है। 

 

माना कि तुझसे दूरियांकुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है। 

 

आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं। 

 

छा रही है खुमारी तेरे प्यार की
घडी कटती नहीं है इन्तजार की
कब से भौंरे तलाशते गुलों में खुशबू
मस्ती भर गयी गई फिर बहार की। 

 

हम तुम्हे याद करेंगे तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है। 

 

तुझे याद करना न करना अब
मेरे बस में कहाँ दिल को आदत
है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की। 

 

तेरी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर। 

 

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो,
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो। 

 

उसके यादों के सितारे में चमक आ गयी
फिर मोहब्बत के बहारों में चमक आ गयी
मेरे दिल के आँगन में कोई तो गुल खिला है
उसके आने से गुलों में फिर महक आ गयी। 

 

तुमसे दूर रहकर दिल को आराम नहीं है
इक चाहत के सिवा कोई काम नहीं है
हर घड़ी मुझको तेरी याद सताती है
तेरे संग जो गुजरे वो सुबह शाम नहीं है। 

 

काश तू भी बन जाए यादों की तरह
न वक्त देखना हो न बहाना हो, बस चली आये। 

 

दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है। 

 

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।

 

तुम्हें क्या पता किस दौर से गुज़र रहा हूँ मैं,
तन्हा तेरी याद में पल पल मर रहा हूँ मैं। 

Spread the love