Romantic Love Shayari in hindi – रोमांटिक शायरी हिन्दी में

Published On:
romantic love shayari

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपके लिए romantic love shayari in Hindi, romantic love shayari, romantic love shayari 2 line, 2line romantic love shayari लेकर आए हैं अगर आप रोमांटिक लव शायरी पढ़ना पसंद करते हैं तो यहां पर आपको सबसे बढ़िया शायरी मिलने वाली है जो आपके दिलों दिमाग को मस्त कर देगा।

Romantic love shayari क्या है – यह दो दिलों को आपस में जोड़ने की भावना को व्यक्त करती है। यह शायरी प्यार की गहराई को छूती है और रोमांटिक माहौल को बनाए रखती है। एक अच्छी रोमांटिक शायरी द्वारा, प्यार की भावना को सही ढंग से अभिव्यक्त किया जाता है और दिलों को छू जाता है। इसमें उत्साह, आवाज, और भावनाओं का समावेश होता है, जो प्यार की कहानी को और भी मधुर बनाता है।

Romantic Love Shayari

 

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।

 

tujhe dekh kar ye jahanDownload Image

💖💕💖

बहती हवाओं से आवाज आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे तेरे दिल में प्यार इतना की,
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी।

 

bahti hawao se aawaj aayegee
Download Image Romantic Love Shayari image  💖💖💖

 

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद

 

जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।

jindgee ek lahar thi fir aap
Download Image Romantic Love Shayari image

💖💖💖

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो। 

 

chupke se aakar is dil me utar jaate ho
Download Image 💖💖💖



जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है,
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।

 

jaan se jyada chahte hain aapko
Download Image 💖💖💖

 

उस नज़र की तरफ मत देखो,
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है,
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो,
जो आपका इंतज़ार करती है।

 

आखों की गहराई में तेरी,
खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर,
सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ। 

aankho ki gahraai me teri kho
Download Image Romantic Love Shayari image

💖💖💖

2 line love shayari in hindi – 2 लाइन लव शायरी इन हिन्दी

Best Love Shayari In Hindi: 90+ चुनिन्दा लव शायरी हिन्दी में

Love Shayari Punjabi | Romantic Love Shayari Punjabi

Romantic Love Shayari 2 line

 

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत। 

 

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

bahut sukun milta hai jabDownload Image

💖💖💖

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ। 


tere seene se lagkar teri aarjuDownload Image

💕💞💕

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…। 

 

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।

 

ishq karti hun tujhse apniDownload Image

💕💞💕

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना,
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है,
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं,
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है।

 

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

 

जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा,
तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा,
जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया,
तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।

 

jab khyaal tera mere dil me aataDownload Image

💕💞💕

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

 

हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।

 

har kadam har pal ham aapkeDownload Image

💕💞💕

ये प्यारी सी बाते तेरी,
ये प्यारी सी आवाज तेरी,
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी आँखें तेरी,
मुझे पागल ही बना गई….। 

 

आपके साथ हे दिल का साहिल,
आपका प्यार है दिल की मंजिल,
आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल,
आप मिल जाओ तो इस दिल को,
और नहीं कुछ करना हासिल। 

 

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।

Boys Attitude Shayari in Hindi [Top 30] बॉय एटीट्यूड शायरी

100+ Best Instagram Attitude Shayari Collection in hindi

उदास जिंदगी शायरी – Udas Zindagi Shayari In Hindi 2Line

True Love Shayari

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा,
जैसे हर अमावस में चांद मांगा,
रूठ गया वो खुदा भी हमसे,
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा ।

 

वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को,
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को,
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन,
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को।

 

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने। 

 

mera har lamha churaya aapneDownload Image

💕💞💕

धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।


dheere se aakar hamaare dil meDownload Image

💕💞💕

जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।


jab kisi raat aapko kisi kiDownload Image

💓💓💓

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों ने भी की थी,
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही।

 

deewana hun tera mujhe inkaarDownload Image

💓💓💓

 

Spread the love

Leave a Comment