दोस्तो आप का स्वागत है, अगर आप लेटेस्ट, न्यू ट्रेंडी लव 💖 शायरी खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है यहां हमने Top 100+ फ्रेश Love Shayari in Hindi प्रस्तुत किया है, जिनमे आपकी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए कुछ बेहतरीन बेहद रोमांटिक शायरी शामिल हैं । आप इन हिंद लव शायरी को अपनी पत्नी, प्रेमिका और अन्य चाहने वाले लोगों को इन्हे साझा कर सकते हैं, इनसे आपका प्यार और बढ़ेगा। इन दिलचस्प और best हिंदी लव शायरी को पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
love shayari in hindi
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
मैं तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नही,
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाइयों में भी जिसे सोचकर मुस्कुरा दूं,
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम।
मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलने,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को पढ़कर तो देखो,
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर,
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
💕💖💕
कभी तुम्हारी याद आती है तो,
कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो,
बेहिसाब आते हैं।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल 🌷 खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
💞💖💞
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
💔💔💔
रात गयी तो तारे चले गऐ,
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ,
हम जीत सकते थे कई बाज़िया,
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।
दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता,
अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता,
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से,
अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।
💗💕💗
पुकार लीजिए प्यार में हमें,
हम दौड़े चले आयेंगे,
तुम्हारा दिल ही तो है मेरा आशियाना,
इसे छोड़कर अब और कहां जायेंगे।
💗💕💗
कभी मुझे वक्त नही मिलता,
कभी तुझे फुर्सत नहीं होती,
पर ऐसा कोई लम्हा नही,
जिसमें तेरी हसरत नही होती।
ना कभी बदले ये लम्हा,
ना बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी।
💗💕💗
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
💖💓💖
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
love shayari hindi
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की,
बात करो तो दिल नही भरता,
ना करो तो दिल नही लगता।
Good Morning Shayari Love Hindi:गुड मॉर्निंग लव शायरी स्टेटस
Love Sad Shayari In Hindi – न्यू लव सैड शायरी हिन्दी 2 line
Love Shayari Punjabi | Romantic Love Shayari Punjabi
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।
💖💓💖
नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
पलकों पर चाॅंद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।
💖💓💖
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।
💖💓💖
इश्क़ वो हैं, जब मैं शाम होने पर
मिलने का वादा करूँ
और वो दिन भर सूरज के
होने का अफ़सोस करें।
Best love shayari in hindi
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।
प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे।
💖💓💖
कोई दिल की ख़ुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी जिंदगी के लिए।
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं,
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं,
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कूछ यादों की कसक नहीं जातीं,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।
Pehli Mohabbat Shayari | पहली मोहब्बत की शायरी का संग्रह
Khubsurat Mohabbat Shayari – खूबसूरत मोहब्बत शायरी हिन्दी
Beinteha Mohabbat Shayari – बेइंतहा मोहब्बत शायरी हिन्दी
Best Hindi Love Shayari For Lovers प्यार भरी शायरी लवर के लिए
ख्याल रक्खा करो अपना,
मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई नहीं है
तुम आखिरी हसरत हो,
तुम्हारे बाद, प्यार, जिस्म, सुकून, नींद, दौलत, कुछ भी नही चाहिए…!
चाहे वह कितनी भी तकलीफ दे फिर भी,
सुकून उसी के पास मिलता है…!
हर हाल में हसने का हुनर पास था जिनके,
वो रोने लगे है, तो कोई बात तो होगी…!
कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने,
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता…!
तेरे दीदार की खातिर आते हैं तेरी गलियों में,
वरना आवारगी के लिए तो पूरा शहर पड़ा है…!
कभी सुबह को याद आते हो
कभी शाम को याद आते होकभी तो इतना याद आते हो
कि आईना हम देखते हैं और नजर तुम आते हो.!!!
मेरी मोहब्बत को तुम क्या आजमाओगे,
मेरी जान से ज्यादा तुम क्या मांग पाओगे,मेरी मोहब्बत सितारों जैसी है,
क्या तुम सितारों को गिन पाओगे…!
मैं चाहूं तो देख लू तेरे अलावा भी कोई,
पर आंखे वफादार, ये दगा नही करती…!
पहली मुलाकात मुझे आज भी याद है,
उसे देर हो रही थी, फिरभी उसने हाथ पकड़ रक्खा था…!
तेरे होते हुए भी गिरते हैं मेरे आंसू,
तू सोच तेरे बाद मेरा हाल क्या होगा…!!!
अच्छा लगता है तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर होके भी तेरी बाहों में सो जाना…!
ये सारी दुनिया चाहे लाख खूबसूरत हो,
तू साथ नहीं तो हर मंजर अधूरा है…!
तेरी पल पल की खबर मिलती है,
एक परिंदे से दोस्ती है मेरी…!
बात खत्म होगी कब्र की मिट्टी पर,
हम तुम्हे जिंदा भूल नहीं सकते…!
अगली बार जब कोई कहेगा मोहब्बत है तुमसे,
बस यही पूछूंगा कब तक रहेगी…!