Pehli mohabbat shayari- पहली मोहब्बत हमारे जीवन का सबसे खास हिस्सा होती है। उसकी मुस्कान, उसकी बातें, सब कुछ हमें मग्न कर लेता है। यह शायरी मेरे दिल की भावनाओं को व्यक्त करने का सुंदर तरीका है, जो उसके साथ बिताए लम्हों को और भी यादगार बनाता है।वह पहली मुलाकात, पहला हाथ मिलाना और पहली बारिश की बूंदें, सभी कुछ यादगार होता है। यह वह समय है जब दिल बेहद संवेदनशील होता है, और हर छोटी बात भी महत्वपूर्ण लगने लगती है। इसी मोहब्बत के अहसास को व्यक्त करने के लिए शायरी एक सुंदर रास्ता है। यह शब्दों का जादू है, जो हमें वह अनमोल पल दोबारा जीने पर मजबूर कर देता है।
Pehli mohabbat shayari
चांहू तुझे इतना की तू खुद आकर लिपट जाए मुझसे,
करूँ तुझसे इतनी मोहब्बत की भूल जाए तू बाकि के दुःख दर्द अपने।
बहक जाने दो आज जरा सा हमें भी,
सुना है होश में लाने का हुनर आता तुम्हें है ।
ना चाहो मुझे इतना की दीदार हो ना जाए,
और ना कर मेरी इतनी परवाह की मुझे प्यार हो जाए।
जब से तुझसे मिला हूँ, दिल धड़कता है बेहद,
तेरी मुस्कान में बसा है, मेरा हर एक पल सही।
पहली मोहब्बत ने जिन्हे चुना था,
वो आज ज़िन्दगी में हो ना हो,
पर हर बात में ज़िक्र उनका ही होता है।
Mohabbat Ka Ehsas Shayari : दर्द भरी मोहब्बत का एहसास शायरी हिन्दी में
तेरी बातों में बसी, मेरी पहली मोहब्बत है,
तू मेरी राहों में है, हर पल कुछ खास सा है।
मैं आज भी जी रहा हूँ उनकी मोहब्बत में,
मेरी यादों में ही सही, पर उनका साथ तो है,
वर्षो बाद भी जेहन में उनकी तस्वीर टंगी है।
यारो पहली मुलाकात में कुछ बात तो है।
तेरी आँखों में खो जाऊँ, ये मेरी तमन्ना है,
तू मेरी जिंदगी का एक हसीं सा ख्वाब है।
छुपाना जो चाहे, छुपाई ना जाये,
भूलना जो चाहे, भुलाई ना जाये,
वो पहली मोहब्बत हो तुम,
बहुत खूबसूरत हो तुम।
पहली मोहब्बत का एहसास है तू,
भुलाकर भी भुला ना पाउ ऐसी चीज है तू,
कैसे बताऊँ तुम्हें मै कि मेरे जिंदगी की
पहली और आखिरी प्यास है तू।
Dil Milane Ki Shayari: दिल मिलाने की खूबसूरत शायरी
Latest Mohabbat Shayari In Hindi | हिन्दी में मोहब्बत शायरी
उदास ना होना क्योंकि साथ में हूँ ,
सामने नहीं हूँ पर आस पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल को देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ।
मेरी पहली मोहब्बत हो तुम तुम्हें याद है न,
मेरे जिंदगी की सांस हो तुम तुम्हें याद है न,
इस दुनिया के लिए तुम गुमनाम हो सही पर मेरे
लिए मेरे जिंदगी का अंतिम लक्ष्य हो तुम।
उनकी पहली मोहब्बत नहीं हूँ ना,
शायद यही वहज है की मेरे चेहरे की
उदासी उन्हें दिखाई नहीं देती
हम वो आशिक है जो पहली मोहब्बत
को कभी रुलाते नहीं, हम वो आशिक है
जो पहली मोहब्बत को कभी भुलाते नहीं।
Pehli mohabbat shayari for girlfriend
आज फिर तेरी खोई हुई याद आई दिल में,
आज फिर दिल को धड़कने का मौका मिल गया।
प्यार तो सभी करते है पर कोई पहली
मोहब्बत पे ही रुक जाता है तो कोई
जिंदगी भर प्यार ढूँढता रहता है।
लिखना बहुत कुछ चाहती हूँ पर तू समझेगा नहीं,
तुझे बस कुछ शब्द लगेंगे, और मुझे मेरी पूरी ज़िन्दगी।
पहली मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती है,
बस समय के साथ खामोश हो जाती है।
पहली मोहब्बत कामयाब हो या ना हो,
बस दिल वही अटक जाता है।
पहली मोहब्बत की कमियाँ तो लोग
अक्सर आखिरी मोहब्बत मे पूरी करते है
पर दिल को सुकून तो पहली मोहब्बत
की यादों मे ही मिलता है।
Sachi Mohabbat Shayari In Hindi – सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
पहली मोहब्बत मुक़दमे की तरह होती है,
ना ख़त्म करती है, ना इंसान को बरी करती है।
दिल की आवाज को इज़हार कहते है,
झुकी निगाह को इकरार कहते है,
सिर्फ पाने का नाम मोहब्बत नहीं है यारों,
कुछ खो कर पाने को भी प्यार कहते है।
हुस्न है कातिल और नूर ये शबाब है,
जरा गौर से देखो, आज मोहब्बत बेनकाब है।
दीवाने है आपके इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहे की हमें आपसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर है आपकी इन अदाओं का,
अकेले हम ही तो गुनहगार नहीं।
पहली दफा हम मोहब्बत किये,
पहली दफा इस कदर टूट गए,
मनो कांच भी चुभ कर कह रहा हो,
की दर्द देने में चूक हो गयी।
भुला के दुल्हन जिसे मंडप में बैठती है,
वो चेहरा आखरी फेरे में याद तो आता होगा।
अगर गुज़रूँ किसी रोज़ तेरी गली से,
तो आँख में मेरी आंसू बाहर आयंगे,
बस तू रोक कर मेरा हाल मत पूछ लेना,
क्योंकि अगर मेने हाल सुना दिया,
तो आंसू तेरी आँखों से भी बह जायँगे।
तुम्हे चाहने को मेरे पास कोई बहाना नहीं,
मोहब्बत हो गई है तुमसे अब ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं।
Pehli mohabbat shayari for gf
पहली मोहब्बत में तो में हार गया था,
यह शायरी तो मेरी दूसरी हिम्मत है।
बयां करती है वो गलियां कहानी मेरे इश्क़ की,
जहां कदम रखते ही, दिल दौड़ लगाने लगता है।
पहली मोहब्बत का एहसास है तू,
बुझ के भी बुझ ना पाए ऐसी प्यास है तू ।।