Motivational Shayari in Hindi : दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है क्यूंकि इस पोस्ट में आपके लिए मोटिवेशनल शायरी लेकर आये हैं जिससे की आप motivate हो सके क्यूंकि आपको जिंदगी में Motivate कोई नही करता है अपने आप को खुद Motivate करना पड़ता है तभी आप जिंदगी में आगे बढ़ सकते है इस पोस्ट में मैंने चुनिन्दा Hindi motivational shayari, Motivational Shayari in Hindi, Best motivational shayari, डाला है इनको आप एक बार जरुर पढ़े ।
Motivational Shayari
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
😊😊😊
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
😊😊😊
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
😊😊😊
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
😊😊😊
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है !
😊😊😊
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
motivational shayari hindi
😊😊😊
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
😊😊😊
मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है !
😊😊😊
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !
😊😊😊
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
😊😊😊
50+ Khatarnak Attitude Shayari Status in Hindi 2023 [New]
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
😊😊😊
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
😊😊😊
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
😊😊😊
Motivational Shayari in Hindi
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !
😊😊😊
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
😊😊😊
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !
😊😊😊
Boys Attitude Shayari in Hindi [Top 30] बॉय एटीट्यूड शायरी
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
😊😊😊
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
😊😊😊
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा !
😊😊😊
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !
😊😊😊
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
😊😊😊
चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है !
Best Attitude Shayari in Hindi | बेस्ट ऐटिटूड शायरी
😊😊😊
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !
😊😊😊
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !
Motivational Status in Hindi
फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !
😊😊😊
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला,
नही बदलाव लाने की सोच रखते है !
😊😊😊
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
😊😊😊
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है !
😊😊😊
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !
😊😊😊
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !
😊😊😊
Hindi motivational shayari
अपने हौसले बुलंद कर,
मंजिल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंजिल ही तेरा नसीब है !
😊😊😊
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता !
😊😊😊
सब कुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !
😊😊😊
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी !
😊😊😊
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !
😊😊😊
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
😊😊😊
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए
😊😊😊
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है,
जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !
😊😊😊
Best motivational shayari
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल से चाहत हो कुछ पाने की,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
😊😊😊
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंच पाते हैं।
😊😊😊
दोस्त मायूस मत होना जिंदगी से,
किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता है,
अगर दिल में हो आग और हौसले हो बुलंद,
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है।
😊😊😊
बरसात से मुलाकात यूंही नहीं होती,
धरती को धूप में जलना पड़ता है,
शौहरत के शिखर को चढ़ने के लिए,
घुटनों के बल भी चलना पड़ता है।
😊😊😊
अगर आपने एक बार ठान लिया,
कि आपको जीतना है तो आपको कोई रोक नहीं सकता,
चाहे वो ओलम्पिक की दौड़ हो या जिंदगी की।
😊😊😊
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
😊😊😊
तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है,
क्यों गुमनाम गुमशुदा बैठा है,
उठ पहचान अपने आप को,
तेरे अंदर भी एक तूफान छुपा बैठा है।
😊😊😊
राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
😊😊😊
अच्छे दिन सिर्फ घर में बैठे रहने से,
या सिर्फ सोचने से नहीं आते,
बल्कि उसके लिए बुरे वक्त से लड़ना पड़ता है।
😊😊😊
ऊंचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से,
काम करना पड़ता है यूंही नहीं मिलती सफलता,
मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है ।
😊😊😊
मशहूर होना पर मगरूर ना होना,
कामयाबी के नशे में चूर ना होना,
मिल भी जाए अगर सारी कायनात भी आपको,
तो इसके लिए कभी अपनों से दूर ना होना।
😊😊😊
लकीरें अपने हाथों की हमें बनाना आता है,
वो होंगे कोई और जिनको सिर्फ अपनी किस्मत पर रोना आता है।
😊😊😊
बिस्तर से इतना भी प्यार मत कीजिए,
कि मंजिल ख्वाब बनकर रह जाए।
😊😊😊
हर खुशी को खुशी मत समझो,
हर गम को गम मत समझो,
अगर इस दुनिया में जीना है,
तो खुद को किसी से कम मत समझो।
😊😊😊
दोस्तों हमे उम्मीद हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट motivational shayari in hindi पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और यदि आपको कोई सुझाव देना है तो आप हमें कमेंट कर सकते है ।
Very Emotional Sad Shayari, Zakhm Zindagi Se Mile
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी: 2 Line, Boys, Girl, Dosti,Love
very nice
thank you