Mothers Day Quotes in hindi message & wishes

mothers day quotes in hindi- मदर्स डे पर माँ के लिए कुछ खास quotes और संदेश हिंदी में दिये गए हैं जो उनके प्रति हमारे प्यार और सम्मान को व्यक्त करें। माँ, जो अपने बच्चों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होती हैं, उनके लिए ये quotes उन्हें विशेष महसूस कराने का एक तरीका हो सकते हैं। कुछ मशहूर mothers day quotes जैसे ‘माँ की दुआओं में वह ताकत होती है जो पहाड़ों को भी हिला सकती है,’ और ‘माँ का प्यार वो जादू है जो हर घाव को भर सकता है,’ माँ की ममता और उनके निस्वार्थ प्रेम को दर्शाते हैं। इस मदर्स डे पर माँ को यह बताएं कि वह आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं।

Mother’s Day wishes in Hindi

“माँ, आपकी ममता में जो सुख है,
वो दुनिया के किसी और रिश्ते में नहीं।
हैप्पी मदर्स डे!”
(Maa, the comfort in your love cannot be found
in any other relationship in the world. Happy Mother’s Day!)

 

“माँ, आप मेरे लिए भगवान का सबसे अनमोल तोहफा हो।
आपको मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएँ!”
(Maa, you are the most precious gift from God to me.
Wishing you a very Happy Mother’s Day!)

 

“माँ, आपके बिना यह जीवन अधूरा है।
मदर्स डे पर आपको ढेर सारा प्यार और धन्यवाद!” 
(Maa, life is incomplete without you.
Sending you lots of love and thanks on Mother’s Day!)

maa aapke bina yah jeevan adhura hai
Mothers Day Quotes in hindi image

 

“माँ, आपके बिना दुनिया अधूरी है।
आपका साथ हमेशा मेरे साथ रहे, यही दुआ है।
हैप्पी मदर्स डे!”
(Maa, the world is incomplete without you.
I pray that your presence always remains with me.
Happy Mother’s Day!)

 

“माँ, आपके आशीर्वाद से ही मेरी हर मुश्किल आसान होती है।
मदर्स डे पर आपको ढेर सारा प्यार!”
(Maa, it’s your blessings that make every difficulty easier. Sending lots of love to you on Mother’s Day!)

 

तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु, मेरी रक्षक हो
इसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।
Happy Mother’s Day 

 

बाकि सब उसके बाद है सबसे पहले
मेरी मां है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है। 

 

रुके तो चांद जैसी है मां
चले तो हवाओं जैसी है मां
वह मा ही है जो धूप में भी छांव जैसी है।

 

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर
मां का प्यार कभी कम नहीं होता। 
Happy Mother’s Day Maa

uske rahte jeevan me koi gam nahi hota
Mothers Day Quotes in hindi image

 

mothers day quotes in hindi

 

चाहें बदल जाएं समय और संसार
पर कभी नहीं बदलता मां का व्यवहार और प्यार
हर खुशी से बढ़कर करती हैं आप हमें प्यार।
Happy Mother’s Day

chahe badal jaaye samay aur sansaar
Mothers Day Quotes in hindi image

 

मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से
इस कदर टकराती है
जमाने की हर बलाए उनके
काले टीके से घबराती है। 
Happy Mother’s Day

 

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है। 
हैप्पी मदर्स डे

 

जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी होती है मां।
हैप्पी मदर्स डे 

 

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने मुस्कुराते हुए कहा
जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है । 
Happy Mother’s Day Maa 

kisi ne hamse puchh swarg kahan hai
Mothers Day Quotes in hindi image

 

रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओ जैसी है,
वो माँ ही है जो धूप में भी छाँव जैसी है।
Happy Mothers Day

 

हालातों से लड़ना सिखाती है मां
हर मुश्किल को अपनी बातों से आसान बनाती है
जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां।
Happy Mother’s Day

 

हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां
हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे खड़ी रहती है मां। 
मदर्स डे मुबारक मां

 

माँ घर में दिल की धड़कन की तरह है
उसके बिना तो कोई दिल की धड़कन
ही महसूस नहीं होती। हैप्पी मदर्स डे 

Fathers Day Quotes in hindi | father’s day message, Wishes & status

Best 60+ 👩‍👦Maa❤ shayari in hindi | ममतामयी माँ के लिए शायरी

Raksha Bandhan Shayari | भाई बहनो के लिए रक्षाबंधन शायरी 

mothers day message in hindi

 

सारी दुनिया देख ली आंखों से
लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।
हैप्पी मदर्स डे 

 

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी। 
Happy Mother’s Day Maa

 

जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम। 
हैप्‍पी मदर्स डे

 

मेरी भूख का तुझे ख्याल है
खाना खा लिया बस यही सवाल है
मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है।
Happy Mother’s Day

meri bhukh ka tujhe khyal hai
Mothers Day Quotes in hindi image

 

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है। 
हैप्पी मदर्स डे

 

मां शब्दों से परे है, मां एक एहसास है
जिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है।
Happy Mother’s Day

 

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां। 
हैप्पी मदर्स डे

happy mothers day quotes in hindi

 

मां की गोद ही है वो जन्नत
जहां मिलता है हर गम का मरहम।
हैप्पी मदर्स डे 

maa ki god hi hai wo jannat
Mothers Day Quotes in hindi image

 

मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं।
हैप्पी मदर्स डे

 

दुआ देने वाले कई लोग होते हैं
लेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ मां होती है।
हैप्पी मदर्स डे

 

.मैं फेंक दिया है ताबीज
मां की दुआओं से ज़्यादा
शक्ति किसी चीज़ में नहीं होती । 
Happy Mother’s Day Maa

 

उसके रहते जीवन में नहीं रहता कोई गम
जब भी आएं आंखों में आंसू वो रहती है हमेशा संग
यही होती है मां और उसका प्यार जो कभी हमारे लिए नहीं होता कम।
Happy Mother’s Day Maa

 

मां के हाथों में मन्नत है
मां के पैरों में जन्नत है। 
हैप्पी मदर्स डे 

 

वह मां ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं है
दुनिया साथ दे या न दे मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother’s Day

mothers day hindi quotes

कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली
जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में। 
Happy Mother’s Day Maa 

kaun kahta hai ki mujhe jannat nahi mili
Mothers Day Quotes in hindi image

 

हर औरत में छुपी होती है एक मां
जिसको भी देखना तेहजीब से देखना।
हैप्पी मदर्स डे

 

मां तेरा होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं। 
Happy Mother’s Day Maa

 

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाएंगे
लेकिन मां जैसा अनमोल रत्न दोबारा नहीं मिलता
इसे हमेशा संभाल कर रखना,
क्योंकि मां बोलने का दोबारा अवसर कभी नहीं मिलता।
हैप्पी मदर्स डे 

 

अक्सर भटकते देखा है मैंने लोगों को
जब मां सर पर हाथ रखती है
तो शिखर पर चढ़ते देखा है लोगों को। 
हैप्पी मदर्स डे

 

मांग लू यह मन्नत कि फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद और वही मां मिले।
Happy Mother’s Day

 

मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूं
ऊपर वाले इतनी शक्ति देना कि
मां के नसीब में ख़ुशी लिख दूं। 
हैप्पी मदर्स डे

Spread the love