Teachers day 2024 Quotes, wishes & shayari in hindi

Teachers day quotes in hindi- शिक्षक दिवस एक ऐसा अवसर है जिसे हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है, जो महान शिक्षाविद और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमारे जीवन में शिक्षकों के महत्व और उनके अमूल्य योगदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित है। शिक्षक न केवल हमें शिक्षा देते हैं बल्कि हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें सही मार्ग दिखाते हैं, हमारे विचारों को दिशा देते हैं, और हमें एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं। 

शिक्षक दिवस पर, छात्र अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, उन्हें उपहार देते हैं, और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनका सम्मान करते हैं। यह दिन शिक्षकों के महत्व को समझने और उनके प्रति आभार प्रकट करने का एक खास मौका होता है। यहाँ पर teachers day quotes & wishes दिये गए हैं जिनको आप अपने शिक्षक को teachers day पर भेज कर विशेस कर सकते हैं  

Teachers day Quotes in hindi (टीचर्स डे कोट्स इन हिन्दी)

 

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है।
हैप्पी टीचर्स डे 

shiksha se bada koi vardaan nahi hai
Teachers day quotes in hindi image

 

गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल । 
Happy Teachers Day

 

शिक्षक वह नहीं जो आपको केवल ज्ञान दे,
बल्कि वह है जो आपको जीवन जीने की कला सिखाए।

 

शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते ही नहीं,
बल्कि जीवन के हर कदम पर मार्गदर्शन करते हैं।

 

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम। 
हैप्पी टीचर्स डे 

jise deta hai har vyakti samman jo karta hai
Teachers day quotes in hindi image

 

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए। 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है।

 

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से जीवन जीना हमें सिखाते । 
Happy Teachers Day 

akshar akshar hame sikhate
Teachers day quotes in hindi image

 

ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते हैं गुरु
जीवन भर कितना कुछ सीखते हैं गुरु
इस कर्ज को कोई उतर नहीं पाएगा
क्योंकि अनमोल खजाना लूटाते हैं गुरु

 

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
Happy Teacher Day 

 

जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं जीवन जीना सिखाते हैं आप । 
Happy Teacher Day 

jeevan ke har andhere me roshni dikhate hain aap
Teachers day quotes in hindi image

Mothers Day Quotes in hindi message & wishes

Fathers Day Quotes in hindi | father’s day message, Wishes & status

Best 60+ 👩‍👦Maa❤ shayari in hindi | ममतामयी माँ के लिए शायरी

Teachers day wishes in hindi (टीचर्स डे विशेस इन हिन्दी)

 

दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें। 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

 

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया। 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

 

दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें। 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

diya gyan ka bhandaar hame
Teachers day quotes in hindi image

 

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार। 
Happy Teacher Day 2024



जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम। 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

शिक्षक की अनुकंपा से ही ज्ञान का भंडार मिलता है
देखना चाहे तो गुरु में ही सारा संसार मिलता है। 
शिक्षक दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

 

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं। 
Happy Teacher Day

mata guru hai pita bhi guru hain
Teachers day quotes in hindi image

 

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई 
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया । 
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए  

 

Teachers day shayari in hindi (टीचर्स डे शायरी इन हिन्दी)

 

जीवन का हर पाठ पढ़ाया
सही गलत का फर्क सिखाया
हम अंधेरे में भटक रहे थे
तब जीवन का मार्ग दिखाया। 
Happy Teacher Day 2024

 

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं । 
Happy Teachers Day

 

जीवन क्या है वो समझते हैं
जब हम हार जाते हैं
तब वही हमारा साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान इंसान को ही हम
शिक्षक गुरु के नाम से जानते हैं।  

jeevan kya hai wo samjhaate hain
Teachers day quotes in hindi image

 

गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरू ने दी शिक्षा जहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां । 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सिखा कर इम्तिहान लेता है
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है। 

 

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय। 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


गुरु की पहचान क्या है
इस जहां में जो भी ज्ञान दे
वह गुरु के ही समान है। 

Spread the love