Best Love Shayari In Hindi: 90+ चुनिन्दा लव शायरी हिन्दी में

दोस्तो आप का स्वागत है, अगर आप लेटेस्ट, न्यू ट्रेंडी लव 💖 शायरी खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है यहां हमने Top 90+ फ्रेश Love Shayari in Hindi प्रस्तुत किया है, जिनमे आपकी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए कुछ बेहतरीन बेहद रोमांटिक शायरी शामिल हैं । आप इन हिंद लव शायरी को अपनी पत्नी, प्रेमिका और अन्य चाहने वाले लोगों को इन्हे साझा कर सकते हैं, इनसे आपका प्यार और बढ़ेगा। इन दिलचस्प और best हिंदी लव शायरी को पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

love shayari in hindi

 

ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।

 

jindgee lahar thi aap sahil huye
love shayari in hindi image 💞💖💞

 

मैं तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नही,
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाइयों में भी जिसे सोचकर मुस्कुरा दूं,
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम।

 

mai tumhare liye kya hu mujhe
l💞💖💞

 

मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलने,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को पढ़कर तो देखो,
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे। 

 

घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर,
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा। 

 

ghayal karke mujhe usne puchha

💕💖💕

 

कभी तुम्हारी याद आती है तो,
कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीके तो,
बेहिसाब आते हैं।

 

kabhi tumhari yaad aati hai
love shayari in hindi image

 

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल 🌷 खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।

 

safar wahi tak jahan tak tum ho
love shayari in hindi image

 💞💖💞

 

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।

jaam par jaam peene se kya fayda
Best love shayari in hindi image

💔💔💔

 

रात गयी तो तारे चले गऐ,
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ,
हम जीत सकते थे कई बाज़िया,
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।

 

दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता,
अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता,
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से,
अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।

 

dil me jo kuchh hota hai wo
love shayari in hindi image

💗💕💗

 

पुकार लीजिए प्यार में हमें,
हम दौड़े चले आयेंगे,
तुम्हारा दिल ही तो है मेरा आशियाना,
इसे छोड़कर अब और कहां जायेंगे।

pukaar jeejiye pyar me hame
love shayari hindi image

💗💕💗

कभी मुझे वक्त नही मिलता,
कभी तुझे फुर्सत नहीं होती,
पर ऐसा कोई लम्हा नही,
जिसमें तेरी हसरत नही होती।

 

ना कभी बदले ये लम्हा,
ना बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी।


na kabhi badle ye lamha

💗💕💗

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में। 

bahut wakt laga hame aap tak
love shayari hindi image


💖💓💖

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

 

love shayari hindi

 

कैसी लत लगी है तेरे दीदार की,
बात करो तो दिल नही भरता,
ना करो तो दिल नही लगता।

 

kaisi lat lagi hai tere
love shayari hindi  image 💖💓💖

 

Good Morning Shayari Love Hindi:गुड मॉर्निंग लव शायरी स्टेटस

Love Sad Shayari In Hindi – न्यू लव सैड शायरी हिन्दी 2 line

Love Shayari Punjabi | Romantic Love Shayari Punjabi

 

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।


hamse ek wada karo hame

💖💓💖

 

नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
पलकों पर चाॅंद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

najar me aapki najaare rahenge
love shayari hindi image

💖💓💖

 

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

 

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

 

aapki parchhai hamare dil
love shayari hindi  image💖💓💖

 

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।

meri har khushi har baat teri hai
love shayari in hindi image

💖💓💖

 

इश्क़ वो हैं, जब मैं शाम होने पर
मिलने का वादा करूँ
और वो दिन भर सूरज के
होने का अफ़सोस करें।

Best love shayari in hindi

 

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।

 

प्यार का बदला कभी चुका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे।

pyar ka badla kabhi chuka na
love shayari in hindi image

💖💓💖

 

कोई दिल की ख़ुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी जिंदगी के लिए।

 

koi dil ki khushi ke liye
love shayari hindi image

 

वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं,
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं,
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।

 

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कूछ यादों की कसक नहीं जातीं,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।

Pehli Mohabbat Shayari | पहली मोहब्बत की शायरी का संग्रह

Khubsurat Mohabbat Shayari – खूबसूरत मोहब्बत शायरी हिन्दी

Beinteha Mohabbat Shayari – बेइंतहा मोहब्बत शायरी हिन्दी

Spread the love

Leave a Comment